scriptस्टार्स क्या लेते होंगे! 50 करोड़ से भी ज्यादा है इन 8 डायरेक्टर्स की फीस, 1 तो लेते हैं 100 करोड़ | top 8 bollywood and tollywood highest paid directors fees | Patrika News
बॉलीवुड

स्टार्स क्या लेते होंगे! 50 करोड़ से भी ज्यादा है इन 8 डायरेक्टर्स की फीस, 1 तो लेते हैं 100 करोड़

आपको जानकर हैरानी होगी की बॅालीवुड और टॅालीवुड इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर्स 1 फिल्म के 50 से 100 करोड़ तक की फीस लेते हैं। तो आइए जानते हैं इन निर्देशकों की फीस के बारे में।

Nov 07, 2022 / 04:30 pm

Riya Jain

directorsss.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स की फीस को लेकर तो अक्सर चर्चा की जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं स्टार्स से ज्यादा फीस फिल्मों के डायरेक्टर्स बटोरते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की बॅालीवुड और टॅालीवुड इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर्स 1 फिल्म के 50 से 100 करोड़ तक की फीस लेते हैं। तो आइए जानते हैं इन निर्देशकों की फीस के बारे में।

ss-rajamouli-biography-rrr-director.jpg

एसएस राजामौली ( ss rajamouli )
इस लिस्ट में टॉप नंबर पर साउथ डायरेक्टर एसएस राजामौली ( ss rajamouli ) आते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए लेते हैं। निर्देशक ने बाहुबली( bahubali ), मगाधीरा ( magdheera ) , बहुबली 2 ( bahubali 2 ), आरआरआर ( rrr ) जैसी कई हिट फिल्में डायरेक्ट की है।

hirani_1547377272_749x421.jpg

राजकुमार हिरानी ( rajkumar hirani )
बी- टाउन निर्देशक राजकुमार हिरानी ( rajkumar hirani ) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। वह एक फिल्म के करीब 80 करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं। राजकुमार ने मुन्ना भाई एमबबीएस ( munna bhai mbbs ), लगे रहे मुन्ना भाई ( lage rao munna bhai ), 3 इडियट्स( 3 idiots ), पीके ( pk ), संजू ( sanju ) जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों का निर्देशन किया है।

director_prashanth_neel.jpg

प्रशांत नील ( prashant neel )
साउथ फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील ( prashanth neel ) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। प्रशांत एक फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए करीब 80 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। बता दें उन्होंने ‘केजीएफ चैप्टर 1’ ( kgf chapter 1 ) और 2 डायरेक्ट की है।

sukumar-1200by667.jpg

सुकुमार ( sukumar )
साउथ डायरेक्टर सुकुमार ( sukumar ) लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वह एक फिल्म के लिए करीब 75 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। निर्देशक ने ‘पुष्पा द राइज’ ( pushpa: the rise ), ‘आर्या'( arya ), ‘रंगस्थलम’ ( rangathalam )जैसी फिल्में बनाई है।

sanjay.jpg

संजय लीला भंसाली ( sanjay leela bhansali )
हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ( sanjay leela bhansali )एक फिल्म को बनाने के लिए करीब 55 करोड़ रुपए लेते हैं। उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम'( hum dil de chuke sanam ), ‘बाजीराव मस्तानी'( bajirao mastani ), ‘पद्मावत'( padmavat ), ‘गंगूबाई काठियावाड़ी'( gangubai kathiawadi ) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

800px-atleeawrd.jpg

एटली ( atlee )
शाहरुख खान ( shahrukh khan ) स्टारर फिल्म ‘जवान’ ( jawan ) को डायरेक्ट कर रहे एटली ( aetli ) एक फिल्म के लिए करीब 50 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। उन्होंने ‘थेरी’ ( theri ), ‘मार्शल'( marshal ), ‘बिगील’ ( bigil ) , ‘राजा रानी’ ( raja rani ) जैसी फिल्मों का निर्देशित किया है।

rohit-shetty-1505106797.jpg

रोहित शेट्टी ( rohit shetty )
बॉलीवुड के फेमस एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ( rohit shetty ) एक फिल्म के लिए करीब 45 करोड़ रुपए लेते है। उन्होंने ‘सूर्यवंशी’ ( sooryavanshi ), ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ( chennai express ) , ‘गोलमाल अगेन’ ( golmaal agin ), ‘सिंघम’ ( singham ) जैसी फिल्में बनाई है।

karan_johar_tolerates_abuses_and_comments_like_this.jpg

करण जौहर ( Karan Johar )
मोस्ट पॅापुलर डायरेक्टर करण जौहर ( karan johar ) फिल्म डायरेक्ट करने के लिए करीब 40 करोड़ रुपए लेते हैं। उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है'( kuch kuch hota hai ) , ‘कल हो ना हो'( kal ho na ho ), ‘कभी खुशी कभी गम'( kabhi khushi kabhi gham ), ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर'( student of the year ), ‘ए दिल है मुश्किल’ ( ae dil hai mushkil ) जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया है।

Home / Entertainment / Bollywood / स्टार्स क्या लेते होंगे! 50 करोड़ से भी ज्यादा है इन 8 डायरेक्टर्स की फीस, 1 तो लेते हैं 100 करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो