scriptजिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे कादर खान के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप | Unknown Facts About Kader Khan, You Don't Know | Patrika News

जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे कादर खान के बारे में ये 10 बातें नहीं जानते होंगे आप

locationमुंबईPublished: Dec 30, 2018 01:53:08 pm

Submitted by:

Amit Singh

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान इन दिनों कनाडा के एक अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं….

kader khan

kader khan

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान इन दिनों कनाडा के एक अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं। वे 81 वर्ष के हो चुके हैं। खबर है निमोनिया की शिकायत होने के चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। बताया जा रहा है कि कादर खान ने बातचीत भी बंद कर दी है। कादर खान को प्रोग्रेसिव सुपरन्यूक्लियर पाल्सी (पीएसपी) की तकलीफ बताई गई है। कादर खान की 2017 में घुटने की सर्जरी भी हुई थी। महानायक अमिताभ बच्चन ने कादर खान के लिए भगवान से जल्द ठीक होने की दुआ मांगते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर की है।

 

https://twitter.com/SrBachchan/status/1078596026511097856?ref_src=twsrc%5Etfw
1. अफगान में जन्मे
कादर खान का जन्म अफगानिस्तान के काबूल में हुआ था। इसके बाद उनका परिवार आजविका की तलाश में मुंबई चला आया था। उनके तीन बड़े भाई थे जिनका जल्द ही निधन हो गया था।
2. गरीब से अमीर बने
जब कादर खान का परिवार मुंबई आया था वह पहले झुग्गी झोपड़ी में रहते थे। जब वो जवान हुए उनके माता—पिता अलग हो गए और उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी।
kader khan

3. एजुकेशन
आर्थिक तंगी के बावजूद कादर खान और उनके परिवार ने शिक्षा के महत्व को समझा और उनके पास इंजीनियरिंग की डिग्री है। बॉलीवुड में आने से पहले वह एमएच साबू सिद्दीकी कॉलेज में प्रॉफेसर थे। वहीं उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी।

4. अरबी में मास्टर्स
कादर खान ने उस्मानिया से अरबी में ग्रेजुएशन भी किया था।

5. स्टेज से फिल्मों तक
कादर खान को दिलीप कुमार ने एक नाटक में देखा और इसके बाद उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया था।

 

kader khan

6. 450 फिल्में
बता करें कादार खान की फिल्म्स की तो वह 450 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं।

7.बहु प्रतिभावान
कादर खान एक मल्टी टैंलेटेंड स्टार हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वह करीब फिल्मों के लिए 1000 से अधिक डायलॉग्स और अनेक फिल्मों की स्टोरी और स्क्रीनप्ले लिख चुके हैं।

8.अंदाज अपना-अपना 2
अगर रिपोर्ट्स पर विश्वास किए जाए तो इन दिनों कादर खान अरबाज खान की आगामी फिल्म अंदाज अपना-अपना 2 का सीक्वल लिख रहे हैं।

 

kader khan

9. अवॉर्ड्स
भारत में मुस्लिम समुदाय की मदद करने के लिए अमरीकी फेडरेशन फॉर मुस्लिम इन इंडिया कादर खान को सम्मानित कर चुकी हैं।

10. बेस्टफ्रेंड अमिताभ बच्चन
कादर खान और अमिताभ बच्चन एक-दूसरे के बेस्टफ्रेंड हैं। उन्होंने अमिताभ की हिट फिल्मों मुकदर का सिकंदर, सत्ते पे सत्ता और नसीब के डायलॉग्स लिख थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो