लेकिन कड़ी मेहनत और कुछ कर दिखाने के जज्बे के साथ वह इस बुलंदी तक पहुंचे हैं। कोरियोग्राफी के अलावा उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है। इनमें से कई फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया है। आइए जानते हैं कि रमेश गोपी, Remo D'Souza कैसे बने?
Remo D'Souza का असली नाम है रमेश गोपी 2 अप्रैल 1972 को बैंगलोर के रहने वाले गोपी नायर और माधवी यम्मा के घर पर रमेश गोपी का जन्म हुआ था। रेमो ने अपनी पढ़ाई गुजरात से की है। कहा जाता है कि वह डांस को लेकर इतने दीवाने थे कि वह पढ़ाई बीच से छोड़कर ही मुंबई आ गए थे। मुंबई आकर ही उन्होंने अपना नाम रमेश से रेमो रख लिया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि रेमो अपन गुरु दिवंगत डांसर माइकल जैक्शन को मानते हैं और उन्होंने आजतक किसी भी तरह की डांस ट्रेनिंग नहीं ली है।
कठिन वक्त में पत्नी लिजेल ने दिया साथ रेमो का कोरियोग्राफर बनने का सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ। एक वक्त ऐसा था जब रेमो को पास पैसे नहीं होते थे और उन्होंने कई रातें बिना कुछ खाए-पिए ही गुजारी थीं। अपने स्ट्रग्ल के दिनों में ही उन्होंने डांस क्लास खोली और दूसरों को ट्रेनिंग देने लगे। रेमो के संघर्ष के दिनों में ही उनकी मुलाकात लिजेल से हुई थी। दोनों के बीच प्यार हो गया और दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। Lizelle D'souza पेशे से एक कॉस्ट्यूम डिजायनर हैं।
लिजेल ने रेमो का साथ हर कदम पर निभाया लिजेल ने रेमो का साथ हर कदम पर निभाया और उनके मुश्किल वक्त में उनके लिए ढाल बनकर खड़ी हो गईं। डीआईडी में एक बार मिथुन दा ने बताया था कि रेमो लिजेल को एक दिन में 100 बार मिस्ड कॉल किया करते थे। यह उस वक्त की बात है जब कॉल रेट 16 रुपये पर मिनट हुआ करता था। आपको बता दें कि रेमो और लिजेल ने एक बार नहीं बल्कि तीन बार शादी की है। कपल के दो बेटे हैं ध्रुव और गेब्रियल।
फिल्म रंगीला ने बदल दी किस्मत रेमोडिसूजा को पहली बार पहचान तब मिली जब उनकी डांस टीम ने एक डांस कॉम्पटीशन में जीत हासिल की। इसके बाद उन्हें आमिर खान की फिल्म रंगीला में डांस करने का मौका मिला और इसके बाद उन्होंने कोरियोग्राफर अहमद खान को असिस्ट किया था। इतना ही नहीं रेमो ने सोनू निगम के एल्बम दीवाना को भी कोरियोग्राफ किया था, जो काफी ब्लॉकबस्टर था। इसके बाद रमेश गोपी यानि रेमो ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा।
58 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक साल 2011 में फिल्म फालतू से रेमो ने फिल्म निर्देशन की दुनिया में कदम रखा लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई। इसके बाद उन्होंने डांस बेस्ड फिल्म ABCD को डायरेक्ट किया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। आपको बता दें कि रेमो किसी भी रियलिटी शो को करने के लिए एक एपिसोड का 2 से 5 लाख रुपये चार्ज करते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास 58 करोड़ रुपये की संपत्ति है।