script‘उरी’ ने बॉक्स आॅफिस पर रचा इतिहास, 10 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए | Uri Box Office Collection Day 10: cross 100 cr rupees collection | Patrika News

‘उरी’ ने बॉक्स आॅफिस पर रचा इतिहास, 10 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए

locationमुंबईPublished: Jan 21, 2019 03:18:13 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

‘उरी’ ने रिलीज के 10 दिनों में 100 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है।

अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘उरी-सर्जिकल स्ट्राइक’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स आॅफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म अब तक 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इसी के साथ यह फिल्म अब अपने बजट की फिल्मों में सबसे तेज सैकड़ा बनाने वाली पहली फिल्म बन गई है।

रविवार को किया इतना कलेक्शन:
बता दें कि यह मूवी भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। फिल्म ‘उरी’ ने रिलीज के 10 दिनों में 100 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने दूसरे रविवार को करीब 15 करोड़ रूपये का बंपर कलेक्शन किया। अब तक इसकी कमाई 106 करोड़ 84 लाख रूपये हो गई है।

'उरी' ने बॉक्स आॅफिस पर रचा इतिहास, 10 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए

अब तक का कलेक्शन:
बता दें कि रिलीज वाले दिन यानी ओपनिंग डे पर ‘उरी’ ने 8 करोड़ 20 लाख रूपए का कलेक्शन किया था। पांच दिन में इसने 50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। रिलीज के आठवें दिन इसकी कुल कमाई 75 करोड़ रुपए हो गई थी। 10वें दिन यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।

'उरी' ने बॉक्स आॅफिस पर रचा इतिहास, 10 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए

100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली साल की पहली फिल्म:
बता दें कि यह फिल्म इस साल 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म बन गई है। साथ ही ‘उरी’ के लिए यह बड़ी बात इसलिए है क्योंकी यह छोटे बजट की फिल्म है। इस फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। छोटे बजट की फिल्म होने के बाद भी इसने बहुत अच्छी कमाई की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो