scriptKangana Ranaut को ‘रूदाली’ कहने पर उर्मिला मातोंडकर माफी मांगने को तैयार | Urmila Matondkar ready to apologize for Rudali comment | Patrika News

Kangana Ranaut को ‘रूदाली’ कहने पर उर्मिला मातोंडकर माफी मांगने को तैयार

locationमुंबईPublished: Sep 18, 2020 06:31:59 pm

बॉलीवुड में अपने साथ हुए र्दुव्यवहार के बारे में बार-बार शिकायत करने पर उर्मिला मातोंडकर ( Urmila Matondkar ) ने कंगना रनोत ( Kangana Ranaut ) को ‘रूदाली’ कहा था। अब उर्मिला इस पर माफी मांगने को तैयार हैं।

कंगना रनोत को 'रूदाली' कहने पर उर्मिला मातोंडकर माफी मांगने को तैयार

कंगना रनोत को ‘रूदाली’ कहने पर उर्मिला मातोंडकर माफी मांगने को तैयार

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोत ( Kangana Ranaut ) और उर्मिला मातोंडकर ( Urmila Matondkar ) के बीच शब्दों के बाण जारी हैं। कंगना ने उर्मिला के बयानों को आधार बनाकर उन्हें ‘सॉफ्ट पॉर्न स्टार’ की संज्ञा दी थी। साथ ही कहा था कि उर्मिला को एक्टिंग की वजह से नहीं जाना जाता। इससे पहले उर्मिला ने एक इंटरव्यू में कंगना को ‘रूदाली’ कह दिया था। अब उर्मिला इस पर माफी मांगने को तैयार हैं।

क्यों कहा ‘रूदाली’

बॉलीवुड में अपने साथ हुए र्दुव्यवहार के बारे में बार-बार शिकायत करने पर उर्मिला मातोंडकर ने उन्हें ‘रूदाली’ कहा था। बता दें कि एक स्थान विशेष पर मातम मनाने के लिए बुलाई गई महिलाओं को ‘रूदाली’ कहा जाता है। अब उर्मिला ने एक ताजा इंटरव्यू में कहा है,’मैंने ‘रूदाली’ एक विशेष संदर्भ में कहा था और अगर यह अपमानजनक है तो मैं इसके लिए माफी मांगने को तैयार हूं। इससे मैं छोटी नहीं हो जाउंगी।’

हालांकि उर्मिला ने यह कहा ,’मुझे समझ नहीं आता कि एक व्यक्ति लगातार क्यों विक्टिम कार्ड खेल रहा है। हम और आप भी ऐसा कर सकते हैं। जब आपका इतना लंबा और शानदार कॅरियर इंडस्ट्री में रहा है और इसने आपको बहुत कुछ दिया है, तो ऐसा कहने की कोशिश क्यों हो रही है कि इसमें कुछ भी अच्छा नहीं था। क्या कोई एक भी व्यक्ति, दिन या कुछ भी ऐसा नहीं थ जो अच्छा था?

https://twitter.com/KanganaTeam?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1306443471746560000?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि इससे पहले कंगना के उर्मिला को ‘सॉफ्ट पॉर्न स्टार’ कहने पर एक वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से जब आपत्ति जताई गई तो कंगना ने जवाब में कहा था,’आपका फेक फेमिनिज्म तब कहां था जब मुझे ‘रूदाली’ और प्रोस्टीट्यूट कहा जा रहा था। आपका फेक फेमिनिज्म पूरी महिला जाति पर शेम है। क्या मानव की फिजिकल बॉडी ही होती है, इमोशनल, मैंटल और मानसिक बॉडी भी होती है, बलात्कार सिर्फ बॉडी का ही नहीं होता है।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो