वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियो और तस्वीरें पोस्ट रहती हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की सबसे फिट और हॉट एक्ट्रेसेस में से हैं। वह फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियो और तस्वीरें पोस्ट रहती हैं। अब उनका एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक जिम वीडियो पोस्ट किया है।
वीडियो में उर्वशी जमकर पसीना बहाती नजर आ रही हैं। उर्वशी इस वीडियो में चेस्ट एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। चौंकाने वाली बात तो ये है कि उर्वशी रौतेला ने दोनों हाथों में 12-12 किलो के डंबल उठाए हुए हैं। इन्हें लेकर एक्ट्रेस जोरदार तरीके से वर्कआउट करती नजर आ रही हैं।
उर्वशी रौतेला को इतने हैवी डंबल उठाते देख फैंस भी हैरान हैं। एक्ट्रेस ने यह वर्कआउट वीडियो खास अपने फैन्स के लिए शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा कि वर्कआउट करने वाले 5 लोगों को टैग करें। उर्वशी खुद को फिट रहती ही हैं लेकिन अपने फैंस को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं।