आपको बता दें कि पिछले दिनों उन्होंने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया था। उर्वशी ने कहा था कि कोरोना वायरस उनका नया क्रश है। वीडियो वह रेड क्रॉप टॉप, डेनिम जींस और सनग्लास पहने डांस करते नजर आ रही हैं। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, कोरोना वायरस मेरा नया ‘क्रश’ है क्योंकि इस तरह से इसे मैं कभी नहीं पा सकूंगी।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बॉलीवुड सेलेब्स बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। कई सितारे पीएम केयर्स फंड में बड़ी-बड़ी रकम दान कर चुके हैं। उर्वशी रौतेला ने भी 5 करोड़ रुपये डोनेट किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म पागलपंती में नजर आई थीं। इस कॉमेडी फिल्म में उन्होंने अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, सौरभ शुक्ला, पुलकित सम्राट जैसे सितारों के साथ काम किया था, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।