script‘ट्रिपल तलाक’ और ‘आर्टिकल 370’ पर विद्या बालन ने दिया ऐसा बयान, मोदी सरकार की जमकर की तारीफ, कश्मीरियों के लिए कही ये बड़ी बात | vidya balan reaction on triple talaq and kashmir 370 revoked by Modi | Patrika News

‘ट्रिपल तलाक’ और ‘आर्टिकल 370’ पर विद्या बालन ने दिया ऐसा बयान, मोदी सरकार की जमकर की तारीफ, कश्मीरियों के लिए कही ये बड़ी बात

locationमुंबईPublished: Aug 09, 2019 03:51:26 pm

विद्या ने ‘ट्रिपल तलाक’ पर अपनी प्रतिक्रिया वक्त करते हुए कहा कि मुझे बहुत हद तक धर्म के अंदर की बातें तो नहीं पता, लेकिन मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं। उन्होंने कहा कि ‘ट्रिपल तलाक’ पर फैसला, महिलाओं के हित में मोदी सरकार का बड़ा फैसला था…

vidya balan

vidya balan

एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिशन मंगल’ (Mission Mangal) को लेकर काफी चर्चा में हैं। वह अक्षय कुमार, तापसी पन्नू के साथ प्रमोशन में जी जान से जुटी हैं। हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान जब विद्या बालन से पूछा गया कि फिलहाल देश और दुनिया में क्या चल रहा है तो कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। विद्या बालन ने ‘चन्द्रयान 2’ (Chandrayaan 2) से चर्चा शुरू करते हुए कहा कि देश के लिए इससे बड़े गौरव की बात और क्या होगी। वहीं हमारी फिल्म ‘मिशन मंगल’ का इससे अच्छा प्रमोशन कुछ और हो ही नहीं सकता था। विद्या ने कहा इसके अलावा देश में एक और बड़ा फैसला आया है, असल में पिछले एक महीने में कई बड़े फैसले आए और काफी कुछ हुआ है।

vidya balan

महिलाओं के हित में ‘ट्रिपल तलाक’
विद्या ने ‘ट्रिपल तलाक’ पर अपनी प्रतिक्रिया वक्त करते हुए कहा कि मुझे बहुत हद तक धर्म के अंदर की बातें तो नहीं पता, लेकिन मैं हर धर्म का सम्मान करती हूं। उन्होंने कहा कि ‘ट्रिपल तलाक’ पर फैसला, महिलाओं के हित में मोदी सरकार का बड़ा फैसला था। विद्या ने कहा कि आप खुद को उनकी जगह पर खकर सोचिए कि आप अपनी शादीशुदा को लाइफ को खूब एन्जॉय कर रहे हैं और एक दिन अचानक रात को झगड़ा हुआ और पति ने तीन बार कोई बात दोहराई और आपका अचानक अस्तित्व ही खत्म हो गया। ऐसे में आप क्या गुरजेगी। ठीक वैसे ही ‘ट्रिपल तलाक’ था। मोदी सरकार ने ‘ट्रिपल तलाक’ को लेकर कानून बनाया, यह मुस्मिल महिलाओं के लिए राहत की बात है। अगर औरत भी आदमी को तीन बार दोहराकर यह कह सकती है तो मैं इसे बराबरी का हिस्सा मानती हूं और ‘ट्रिपल तलाक’ से सहमत होती। विद्या ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मैं इस फैसले से खुश हूं।

vidya balan

कश्मीरियों को खुश होना चाहिए
विद्या ने कश्मीर से धारा 370 हटाने के मोदी सरकार के बड़े फैसले पर बात करते हुए कहा, ये देश के हित में एक और बड़ा फैसला है। काफी दिन से जम्मू-कश्मीर, विवाद का मुद्दा बना हुआ था। अब इस फैसले पर देश को एक होना चाहिए। क्योंकि हम जियोग्राफी पर तो एक हो गए, लेकिन कश्मीर के लोगों को इस फैसले को दिल से स्वीकार करना चाहिए, उनको लोगों से इस बारे में बात करनी चाहिए। क्या वह लोग कश्मीर के इस फैसले से खुश हैं? क्योंकि कश्मीर वासी भी हमारा ही हिस्सा हैं। उन्हें किसी प्रकार को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए…उन्हें और हमें दोनों को इस फैसले का सम्मान करना है। आखिर में विद्या ने कहा कि अगर मेरे इस स्टेटमेंट से किसी को दुख पहुंचा तो मैं इस बात के लिए काफी चाहूंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो