scriptअपने वजन को असफल करियर की वजह मानने लगी थीं Vidya Balan, फिल्ममेकर्स करने लगे थे कमेंट | Vidya Balan talk about body shaming in Bollywood used to hate her body | Patrika News

अपने वजन को असफल करियर की वजह मानने लगी थीं Vidya Balan, फिल्ममेकर्स करने लगे थे कमेंट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 16, 2020 07:19:26 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

विद्या बालन ने बताया कि एक वक्त उन्हें अपनी बॉडी से नफरत होने लगी थी। वह भी अपना वजन कम करने की कोशिश करती रहती थीं। विद्या को ऐसा लगने लगा था कि उनका बढ़ा वजन ही असफलता का कारण है।

vidya_balan.jpg

Vidya Balan Body Shaming

नई दिल्ली: एक्ट्रेस विद्या बालन बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में धमाकेदार एक्टिंग से लाखों करोड़ों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। वहीं, एक्ट्रेस में अपने फिल्मों के चयन से भी लोगों को हैरान कर देती हैं। विद्या बालन आज किसी भी फिल्म को अकेले अपने दम पर हिट कराने का माद्दा रखती हैं। यही वजह है कि हर कोई फिल्ममेकर विद्या के साथ काम करना चाहता है। हालांकि एक ऐसा भी वक्त था जब विद्या बालन को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था। उन्हें खुद की बॉडी से नफरत होने लगी थी।
दरअसल, बॉलीवुड फिल्मों में स्लिम ट्रिम एक्ट्रेसेज़ का बोलबाला है। वहीं एक वक्त था जब जीरो फिगर का ट्रेंड चला था। कई एक्ट्रेसेज़ अपनी बॉडी पर इसलिए भी ज्यादा मेहनत करती हैं ताकि उन्हें आसानी से कोई भी रोल मिल सके। विद्या बालन ने बताया कि एक वक्त उन्हें अपनी बॉडी से नफरत होने लगी थी। वह भी अपना वजन कम करने की कोशिश करती रहती थीं। विद्या को ऐसा लगने लगा था कि उनका बढ़ा वजन ही असफलता का कारण है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था लंबे वक्त तक मुझे अपनी बॉडी से नफरत रही थी। मुझे लगता था कि फैट गर्ल हूं। मेरी फिल्में जब चलना बंद हो गई थीं तो मुझे लगता था कि ये मेरी बॉडी के कारण हो रहा है। एक वक्त था जब मैंने अपनी बॉडी को जिंदगी की सबसे बड़ी समस्या मान लिया था।
विद्या ने आगे बताया कि कई बार तो फिल्ममेकर्स उन्हें वजन कम करने के कंडीशन पर फिल्म में रोल देने को कहते थे। विद्या ने कहा एक समय तक मैं अपने वजन को कम करने की कोशिश करती रही लेकिन फिर मुझे समझ आ गया था कि ऐसा करने से कोई फायदा नहीं है। विद्या बालन ने कहा कि जब उन्होंने ‘द डर्टी पिक्चर’ में काम किया और फिल्म को काफी सराहना मिली, तब उन्हें समझ आया कि सफलता का संबंध वजन या मोटे-पतले शरीर से नहीं बल्कि टैलेंट से है। आपको बता दें कि विद्या बालन ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। जैसे परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, इश्किया, नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर, कहानी, बेगम जान, तुम्हारी सुलु, मिशन मंगल और शकुंतला देवी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो