बंद हो जाएगी विक्रम गोखले की आखिरी वेब सीरीज? बाबा साहेब का किरदार निभाने वाले थे एक्टर
नई दिल्लीPublished: Dec 02, 2022 01:26:00 pm
'हम दिल दे चुके सनम' और 'भूल भुलैया' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से दुनियाभर में अपने अभिनय का जादू चला चुके दिग्गज अभिनेता Vikram Gokhale अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनके निधन से सभी को धक्का लगा था। अब लोगों के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर उनकी आखिरी सीरीज का क्या होगा?


vikram gokhale
हिंदी व मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीमारी से जूझ रहे 77 वर्षीय गोखले पिछले कुछ दिनों से पं. दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल के आइसीयू में भर्ती थे, जिसके बाद 26 नवबंर को उनकी निधन हो गय। इस खबर से पूरे मनोरंजन जगत में सन्नाटा पसर गया। अब लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि उनके बचे हुए प्रोजेक्ट्स का आकिर क्या होगा।