scriptवीआईपी 2 के हिंदी वर्जन का होगा अक्षय की टॉयलेट: एक प्रेमकथा से टकराव | VIP 2s Hindi version averts clash with Akshay Kumars Toilet Ek Prem Katha | Patrika News

वीआईपी 2 के हिंदी वर्जन का होगा अक्षय की टॉयलेट: एक प्रेमकथा से टकराव

Published: Aug 10, 2017 03:42:00 pm

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और धनुष स्टार्टर फिल्म ‘वीआईपी 2’ ने निर्माता अक्षय की फिल्म से एक सप्ताह बाद रिलीज करेंगे अपनी फिल्म ‘वीआईपी 2’ का हिंदी वर्ज

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और धनुष स्टार्टर फिल्म ‘वीआईपी 2’ ने निर्माता अक्षय की फिल्म से एक सप्ताह बाद रिलीज करेंगे अपनी फिल्म ‘वीआईपी 2’ का हिंदी वर्जन। साउथ में धनुष और काजोल स्टारर ‘वीआईपी 2’ अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ के साथ रिलीज होगी। पहले माना जा रहा था कि इंडीपेंडेस डे वीकेंड पर अक्षय की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज होने वाली अकेली फिल्म होगी। बाद में ‘वीआईपी ‘ के मेकर्स ने बताया कि उनकी फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। पहले प्लान यह था कि तमिल, तेलुगू और हिंदी वर्जन को एक साथ रिलीज किया जाए लेकिन बाद में फैसला लिया गया कि तमिल और तेलुगू वर्जन को 11 अगस्त के दिन रिलीज किया जाए जबकि हिंदी वर्जन को इसके एक सप्ताह बाद लाया जाए ताकि अक्षय की फिल्म से इसका सीधा टकराव न हो। ‘वीआईपी 2’ के प्रोड्यूसर कल्लिपुल्लि एस. थानू का कहना है, ‘वीआईपी 2′ को बनाना एक बहुत दिलचस्प और यादगार सफर रहा है। काजोल और धनुष जैसे कलाकारों वाली इस फिल्म को रिलीज करते हुए मुझे गर्व है। मुझे यकीन है कि उनके प्रंशसक इस फिल्म को बहुत पसंद करेंगे और पूरे भारत में यह फिल्म इस साल की बिगेस्ट हिट साबित होगी।’

‘वीआईपी 2′(ललकार) को सौन्दर्या रजनीकांत ने निदेॢशत किया है और उत्तर भारत में इसे 18 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। फिल्म में पहली बार काजोल और धनुष को एक साथ देखा जा सकेगा। इस तमिल कॉमेडी, ड्रामा और फैमिली एंटरटेनमेंट का प्रीक्वल इसी नाम से 2014 में रिलीज हुआ था। दावा किया जा रहा है कि सीक्वल भी उतनी ही ताजगी लिए हुए है। दर्शकों को फिल्म की स्टोरी, म्यूजिक और धनुष व अमला पॉल की अदाकारी बांध कर रख लेगी।

वहीं अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टार्टर फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित है। इस फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई जाएंगी जो अपने ससुराल में अपने पति से घर में टॉयलेट बनवाने की मांग करती हैं और उनकी इस कवायद में उनके पति भी उनका साथ देते हैं। अक्षय और भूमि पेडनेकर की यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो