scriptविशाल ददलानी ने बांद्रा स्टेशन पर जुटी भीड़ पर रखी अपनी बात, कहा- भारत को तोड़ा जा रहा है | Vishal Dadlani spoke on the crowd gathered at Bandra station | Patrika News

विशाल ददलानी ने बांद्रा स्टेशन पर जुटी भीड़ पर रखी अपनी बात, कहा- भारत को तोड़ा जा रहा है

locationनई दिल्लीPublished: Apr 17, 2020 05:51:53 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

विशाल ददलानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। जिसमें वह लोगों से समझदारी दिखाने की अपील कर रहे हैं।

vishal_daldlani.jpg
नई दिल्ली: देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) की मार झेल रहा है। ऐसे में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई कर दिया गया है। लेकिन 14 अप्रैल को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर हजारों की संख्या भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद पूरे देश में हडकंप मच गया। बांद्रा स्टेशन पर जुड़ी भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। इस दौरान कुछ लोगों ने इसे धार्मिक रंग देने की भी कोशिश की। इस पर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) का वीडियो वायरल हो रहा है।
विशाल ददलानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया था। जिसमें वह लोगों से समझदारी दिखाने की अपील कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें गुमराह किया जा रहा है। विशाल वीडियो में कहते हैं- ‘आप सबने वो वीडियो देखा होगा जो बहुत वायरल हो रहा है। मुंबई में बांद्रा स्टेशन के बाहर लोगों का बहुत बड़ा झुंड इकट्ठा हुआ। इस बात की असलियत ये है कि सुनने में आया है कि एक वाट्सएप मैसेज वायरल किया जा रहा था। जो कह रहा था कि जब 14 तारीख को लॉकडाउन खत्म होगा, ट्रेनें शुरू हो पाएंगी और लोग अपने गांव जा पाएंगे। मुंबई के प्रवासी मजदूरों के पास अब काम नहीं है।’
‘काम नहीं है तो उनके पास वेतन नहीं है, खाने को नहीं है, रहने को नहीं हैं। लाचार होकर गरीब लोग स्टेशन पहुंचे, ताकि वो अपने गांव जा सके। अब बांद्रा स्टेशन के बाहर एक मस्जिद है और किसी ने बहुत दिमाग इस्तेमाल करके एक शूट किया कि मस्जिद के बाहर लोग इकट्ठा हो गए और सारे मुसलमान हैं। जबकि ऐसा है नहीं। उस भीड़ में लोग थे यूपी के बिहार के थे, राजस्थान के थे, वो हिंदू थे, मुसलमान थे और उनमें एक बात समान थी कि वो सब गरीब थे।’
विशाल आगे कहते हैं कि ‘आप प्लीज देखें कि हमें किस तरह गुमराह किया जा रहा है। हमें किस तरह बांटा जा रहा है। भारत को तोड़ा जा रहा है। कृपया ऐसा न होने दें। जय हिंद।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो