बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने हर अंदाज के लिए मशहूर हैं। चाहें उनका काम हो या फैशन और या फिर फैंमिली। एक्ट्रेस सोशल मीडियी पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अपनी गॉर्जियस तस्वीरें शेयर कर यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवाती रहती हैं।
हाल ही में प्रियंका ने अपनी कुछ लेटेस्ट लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में प्रियंका ने व्हाइट रंग की इस ड्रेस में कॉर्सेट पहना हुआ है। कॉर्सेट के ऊपर फ्लर जैकेट डाली हुई है।
इस ड्रेस के साथ प्रियंका ने ट्रांसपेरेंट हाई हील पहनी हुई है। न्यूड मेकअप और खुले बालों में उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस लुक में प्रियंका चोपड़ा अपने खूबसूरत अंदाज में जमकर पूल किनारे पोज देती दिख रही हैं।
इस व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में प्रियंका ने कहर ढा दिया है और क्लीवेज लुक में वह कमाल लग रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, "ऑस्कर में साउथ एशियन एक्सिलेंस।"
बता दें, इस ड्रेस में प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ गुरुवार को लॉस एंजिल्स में पैरामाउंट स्टूडियो लॉट में आयोजित साउथ एशियन एक्सीलेंस प्री-ऑस्कर बैश में शामिल हुए थीं।
निक ने स्टाइलिस्ट एवो एर्मग्यान द्वारा चुने गए मैचिंग सूट के नीचे नेवी-ब्लू शर्ट पहनी थी।
प्रियंका ने यहां 'RRR', 'टर्निंग रेड', 'ऑल दैट ब्रीथ्स', 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स', और 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' जैसी फिल्मों के पीछे एएकेडमी अवार्ड नॉमिनेट प्रतिभाओं के लिए सह-मेजबानी की।
Archana Keshri