Vivek Agnihotri की फिल्म 'The Kashmir Files' ने कमाया 1141.4% प्रॉफिट, जाने पूरा गणित
Published: Apr 04, 2022 12:08:46 pm
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files), 11 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पंसद किया जा रही हैं। इस बात का अंदाजा आप इस फिल्म की बाक्स आफिस के कमाई से लगा सकते हैं। बच्चन पांडे और राधे श्याम भी फिल्म की रफ्तार को रोक नहीं सकीं।


Vivek Agnihotri की फिल्म 'The Kashmir Files' ने कमाया 1141.4% प्रॉफिट, जाने पूरा गणित
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files), 11 मार्च को रिलीज हुई थी। बच्चन पांडे और राधे श्याम भी फिल्म की रफ्तार को रोक नहीं सकीं। हालाकि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म RRR के बाद से इस फिल्म के बाक्स आफिस कलेक्सन पर असर पड़ता दिख रहा हैं। लेकिन द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को सिनेमा घरों में 2 से 3 हफ्ते हो चुके हैं।