scriptVivek Agnihotri says Shahrukh Khan Jawan will be blockbuster Film | 'कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री को 'चुनौती', 'जवान' के सामने रिलीज करो अपनी फिल्म, दिया तगड़ा जवाब | Patrika News

'कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री को 'चुनौती', 'जवान' के सामने रिलीज करो अपनी फिल्म, दिया तगड़ा जवाब

locationमुंबईPublished: Jul 13, 2023 04:18:56 pm

Submitted by:

Priyanka Dagar

Vivek Agnihotri predicts Jawan will be Blockbuster: यूजर ने विवेक से कहा कि आपकी फिल्म भी तैयार है और जवान भी, ऐसे में दोनों को एक दिन क्यों ना रिलीज कर दिया जाए।

Vivek Agnihotri
विवेक अग्निहोत्री(बांयें) अपनी नई फिल्म द वैक्सीन वार लेकर आ रहे हैं।
Vivek Agnihotri predicts Jawan will be Blockbuster: 'कश्मीर फाइल्स' बनाकर चर्चा में आए फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि उनका बॉक्स ऑफिस क्लैश जैसे शब्दों में विश्वास नहीं हैं। दरअसल ट्विटर पर उनको एक यूजर ने चुनौती दी थी कि वो अपनी आने वाली फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को शाहरुख खान की 'जवान' के साथ रिलीज करें। इस पर विवेक ने किसी टकराव से इनकार कर दिया। साथ ही उन्होंने भविष्यवाणी कर दी कि 'जवान' एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित होने जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.