scriptwaheeda-rehman-gets-emotional-receives-dadasaheb-phalke-award-at-69th- | 85 साल की उम्र में वहीदा रहमान को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, छलक पड़े आंसू, बोलीं- लोग मुझे... | Patrika News

85 साल की उम्र में वहीदा रहमान को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, छलक पड़े आंसू, बोलीं- लोग मुझे...

locationमुंबईPublished: Oct 18, 2023 11:51:40 am

Submitted by:

Krishna Pandey

69th National Film Awards: वहीदा रहमान को मंगलवार को दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डस से सम्मानित किया गया है। इस मौके पर एक्ट्रेस काफी भावुक हो गईं और बोलीं...

waheeda_rehman.jpg
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद वहीदा ने कहा, ''मुझे बहुत सम्मानित महसूस हो रहा है।
Waheeda Rehman Gets Emotional: दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को मंगलवार को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान के लिए दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

'गाइड', 'प्यासा', 'साहब बीबी और गुलाम', 'दिल्ली-6', 'कागज के फूल' और कई अन्य फिल्मों के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ने सेल्युलाइड पर अनगिनत यादगार किरदार निभाए हैं और उनका करियर लगभग सात दशकों तक फैला है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.