scriptमां के साथ पापा को अंतिम विदाई देने पहुंचा Wajid Khan का बेटा, भाई Sajid का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें तस्वीरें | Patrika News
बॉलीवुड

मां के साथ पापा को अंतिम विदाई देने पहुंचा Wajid Khan का बेटा, भाई Sajid का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखें तस्वीरें

10 Photos
4 years ago
1/10

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार वाजिद खान का रविवार रात 42 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के सुराना सेठिया हस्पताल में कोरोना वायरस और रिनल फेल्योर यानि हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया।

2/10

वाजिद को वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जहां इरफान खान को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था। वाजिद खान के निधन के बाद उनकी पत्नी बच्चों के साथ अंतिम संस्कार में पहुंचीं।

3/10

वहीं वाजिद खान की अंतिम यात्रा में उनके भाई और जोड़ीदार को खोने के गम साजिद खान फूट-फूटकर रो रहे थे। उन्हें संभालना भी मुश्किल हो रहा था।

4/10

वाजिद के अंतिम संस्कार की सामने आई तस्वीरों को देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि इस मुश्किल दौर में भी उनकी पत्नी यास्मीन खुद को तो संभाले हुए हैं साथ ही बच्चों को भी संभाल रही हैं।

5/10

वाजिद खान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सिर्फ 20 लोगों को इजाजत मिली। उनके अंतिम संस्कार के दौरान और अस्पताल के बाहर और अंतिम संस्कार के दौरान उनके भाई साजिद काफी परेशान और रुंहासा दिखाई दिए।

6/10

बता दें कि वाजिद खान के अंतिम संस्कार में उनके करीबी आदित्य पंचोली भी शामिल हुए। वाजिद की मौत के बाद बीएमसी द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में साफ तौर पर इस बात का उल्लेख किया गया है कि 42 वर्षीय वाजिद खान की मौत की वजह कोरोना वायरस और हार्ट अटैक है।

7/10

सलमान खान तो साजिद को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच पाए। लेकिन उनके पारिवारिक दोस्त नदीम खान, वाजिद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

8/10

साजिद और वाजिद की जोड़ी ने एक साथ म्यूजिक कंपोज करना शुरू किया था और फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई थी। अब वाजिद के निधन के बाद साजिद अकेले पड़ गए।

9/10

गौरतलब है कि वाजिद खान के घर शुरू से ही संगीत का माहौल रहा है और उन्होंने 7-8 साल की उम्र में ही संगीत सीखना शुरू कर दिया था।

10/10

बॉलीवुड में उन्हें सलमान खान की फिल्म में पहली बार गाने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने सलमान की कई फिल्मों के लिए हिट सॉन्ग गाए और देखते ही देखते इंडस्ट्री में छा गए।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.