
लेकिन हैरानी की बात यह है कि इंटरनेट पर वायरल हो रही शादी की तस्वीर की कहानी कुछ और ही थी। तस्वीरों की पड़ताल में पता लगा है कि असल वाली तस्वीर में आमिर के साथ किरण राव थीं जिनका चेहरा एडिट करके फातिमा का चेहरा लगाया गया है। आमिर खान और किरण राव के तलाक के बाद से कई बार ऐसी तस्वीरें वायरल हुई हैं जिनमें आमिर और फातिमा नजर आते हैं। हालांकि ये सभी तस्वीरें फेक हैं। बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) ने फातिमा के साथ फिल्म दंगल में काम किया था। फिल्म में फातिमा ने आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था।
आपको बता दें कि फातिमा ने इससे पहले ही आमिर खान के साथ अपने रिश्ते पर लग रहे कयासों पर चुप्पी तोड़ दी थी। उन्होंने साफ कर दिया था कि आमिर के साथ उनके सिर्फ प्रोफेशनल रिलेशन हैं। फातिमा ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'पहले मैं ऐसी खबरों से परेशान होती थी और बेहद बुरा लगता था क्योंकि मैंने पहले कभी ऐसी किसी परिस्थिति का सामना नहीं किया था। कुछ अनजान लोग, जिनसे मैं कभी नहीं मिली, वो मेरे बारे में ऐसी बातें लिख रहे थे।