सिंगर कुमार सानु ‘द कपिल शर्मा शो’में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि ”एक बार मैं पटना में शो करने गया था। मैंने कुछ गाने गाए लोगों को बहुत पसंद आए। इसके बाद मैंने देखा, कुछ लोग आगे AK47 राइफल लेकर बैठे हुए थे और जो भी गाना अच्छा लगता तो फायर करते। मैंने देखा तंबू में 6-7 छेद पहले से हो चुके थे। यह सब नजरअंदाज करते हुए मैंने मैं दुनिया भुला दूंगा गाना गाया और जैसे ही दूसरा गाने लगा तो वह बंदूक वाले आए और बोले गाना किसने बंद किया। यह मेरा पसंदीदा गाना है। मैं डर गया। वह शराब के नशे में थे। उन्होंने मुझसे कहा सानु जी मेरे को यह गाना फिर से सुनाइए,आपको यह गीत हमारे लिए गाना ही पड़ेगा। इतना सुनने के बाद मैंने कहा भाई मैं आपके लिए दूसरा गीत गा रहा हूं।”

सिंगर ने आगे बताया कि मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन वो लोग नहीं माने। कहने लगे हमें तो वही गाना (मैं दुनिया भुला दूंगा) चाहिए। और मुझे बंदूक दिखाने लगे। उनके ऐसा करने पर मैं फिर से मैं दुनिया भुला दूंगा गाने लगा। मैने उस दिन यह गाना 16 बार गाया। फिर वह सब बंदूक लेकर खुद स्टेज पर आ कर गाने लगे। माहौल खराब होता देखकर मैं पीछे के रास्ते से जल्दी से वहां से निकला और पास में ही एक होटल में ठहर गया। इसके बाद सुबह 5 बजे तक वहां गोलियां चलती रहीं।”