फिल्म में पूजा की जोड़ी आमिर खान के साथ खूब सराही गई। फिल्म के लिए पूजा को फिल्मफेयर न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला था। सूत्रों के मुताबिक, पूजा भट्ट ने 16 साल की उम्र से ही शराब पीना शुरू कर दिया था। धीरे-धीरे उन्हें शराब की ऐसी लत लगी कि वो इसकी आदी हो गईं। हालांकि, 45 साल की उम्र होने तक उन्हें अहसास होने लगा था कि शराब छोड़ देना चाहिए वरना वो ज्यादा दिन नहीं जिएंगी। उन्हें ऐसा लगने लगा था कि वह अब मरने की कगार पर हैं।
68 दिनों से शराब की बोतल को हाथ तक नहीं लगाया...
पूजा भट्ट ने 24 दिसंबर, 2016 को शराब छोड़ने की कसम खाई और तब से अब तक करीब 68 दिन हो चुके हैं और उन्होंने शराब की बोतल को हाथ तक नहीं लगाया। हाल ही में 24 फरवरी को पूजा भट्ट का बर्थडे था। बावजूद इसके उन्होंने कोई ड्रिंक पार्टी नहीं की।
पापा की इस बात से हुआ गलती का अहसास...
पूजा के पिता महेश भट्ट और उनके कैबरे डायरेक्टर कौस्तुव के स्ट्रॉन्ग सपोर्ट की वजह से पूजा को शराब जैसी बुरी लत को छोड़ने में काफी मदद मिली। महेश भट्ट की एक बात से पूजा को अपनी गलती का अहसास हुआ। महेश ने कहा था- अगर तुम मुझसे प्यार करती हो तो खुद से भी प्यार करो, क्योंकि मैं खुद को तुम्हारे अंदर जीता हूं। बस, उनकी इसी बात ने पूजा को हेल्दी लाइफ जीने के लिए मोटिवेट किया।
शराब की वजह से एक दोस्त को गंवा चुकी हैं पूजा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूजा भट्ट ये जानती हैं कि शराब ने उनके पिता के साथ क्या किया। कैसे उनके पेरेंट्स (महेश और किरण भट्ट) की शादी शराब की वजह से टूटी। पूजा ने शराब की वजह से 40 साल की अपनी एक फ्रेंड को भी खो दिया और उसकी मौत के दुख में वो और पीने लगी थीं। हालांकि, अब पूजा पूरी तरह से शराब की लत से उबर चुकी हैं और उन्हें इस बात से कोई प्रॉब्लम नहीं है कि उनके आसपास कोई पी रहा है।
आपको बता दें पूजा भट्ट तब सबसे ज्यादा सुर्खियों में आई जब उन्होंने अपने पिता के साथ एक फोटो शूट करवाया था। पूजा भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट के साथ फिल्मी पत्रिका के लिए फोटोशूट करवाया था। जब यह फोटोशूट सामने आया तो तहलका मच गया था। इस फोटोशूट में पूजा भट्ट और महेश भट्ट लिप किस करते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसे देखने के बाद काफी विवाद हुआ था। इतना ही नहीं महेश भट्ट ने इस फोटोशूट के बाद एक ऐसा बयान दे डाला था जिससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मच गया था। महेश भट्ट ने कहा था कि यदि पूजा भट्ट मेरी बेटी ना होती तो मैं उससे शादी कर लेता। इस फोटोशूट के बाद महेश भट्ट और पूजा भट्ट को जान से मारने की धमकी भी मिली थी।