जब अपने ही फैंस की वजह से शक्ति कपूर को कर दिया गया था होटल से बाहर
Published: Nov 22, 2021 10:49:53 am
एक बार शक्ति कपूर शाम को मूड को रिलैक्स करने के लिए रेस्त्रां में ड्रिंक कर ही रहे थे तभी वहां उनके फैन्स आ गए।शक्ति कपूर ने अपने फैन्स के साथ बातें कीं और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।


Shakti Kapoor
नई दिल्ली। When Shakti Kapoor was thrown out of the hotel because of his own fans: मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर फिल्म इंडस्ट्री में अपने निगेटिव रोल्स और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाले शक्ति कपूर ने 700 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। अभिनेता कादर खान के साथ उनकी जोड़ी 80 और 90 के दशक में बेहद लोकप्रिय रही। साल 2011 में शक्ति कपूर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आये थे। आज हम आपको शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) से जुड़ा बेहद दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं।