जब 57 की उम्र में सनी देओल ने मचाई सनसनी, 38 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ किए थे बोल्ड सीन
नई दिल्लीPublished: Jan 14, 2022 10:58:51 pm
सनी देओल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा चर्चाओं में बने रहे हैं। सनी देओल तब सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने खुद से 38 साल छोटी एक्ट्रेस संग काफी बोल्ड सीन्स दिए थे। जानिए पूरा किस्सा।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) अपने ज़माने के मशहूर और डिमांडिंग एक्टर रहे हैं। अपने अभिनय और अपने डायलॉग डिलीवरी से सबका दिल जीतने वाले सनी देओल घातक, दामिनी और गदर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सनी देओल को अब तक के फ़िल्मी करियर में दो फिल्मफेयर और दो राष्ट्रीय पुरुस्कार मिल चुके हैं। सनी की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों हमेशा सुर्ख़ियों में रही है। उन्होंने 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। सनी देओल ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में फिल्म बेताब से की थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री अमृता सिंह नजर आई थीं। सनी देओल ने अपने फ़िल्मी करियर में हर उम्र की एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है।