कब बनेगी Munna Bhai MBBS 3, जाने सर्किट अरशद वारसी ने क्या कहा
Published: May 31, 2022 02:31:43 pm
अरशद वारसी काफा समय से चाहते हैं कि 'Munna Bhai MBBS पार्ट 3' बने, लेकिन अब उन्हें ऐसा लगता हैं कि 'MBBS पार्ट 3' अब कभी नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि वह आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ नए कैरेक्टर्स निभाना चाहते हैं। चलिए जावते हैं अरशद वारसी ने आगे क्या कहा हैं….


कब बनेगी Munna Bhai MBBS 3, जाने सर्किट अरशद वारसी ने क्या कहा
अरशद वारसी को अब ऐसा लगता हैं कि 'MBBS पार्ट 3' अब कभी नहीं बनेगा। जबकि संजय दंत और अरशद वारसी दोनो यह चाहते हैं कि 'MBBS पार्ट 3' बने। क्योंकि Munna Bhai के हर पार्ट को दर्शकों की और से काफी ज्यादा पंसद किया गया था।अरशद को 'मुन्ना भाई MBBS' और लगे रहो मुन्ना भाई में सर्किट के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है जिसमें संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे।