scriptजब जीनत अमान को पति के निधन पर ससुरालवालों ने नहीं करने दिया था अंतिम दर्शन, जानें ये पूरा किस्सा | when zeenat aman was not allowed to attend hunsband funeral | Patrika News

जब जीनत अमान को पति के निधन पर ससुरालवालों ने नहीं करने दिया था अंतिम दर्शन, जानें ये पूरा किस्सा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 31, 2022 05:47:22 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

मजहर खान ने 1985 में जीनत अमान से शादी की थी और इस कपल के दो बेटे थे- अजान खान और जहान खान। साल 1998 में उनके निधन से पहले वे अलग हो गए थे।

अभिनेत्री जीनत अमान ने साल 1999 सिमी गरेवाल से एक इंटरव्यू में कहा था कि मजहर एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने शान जैसी फिल्मों में अभिनय किया था और बाद में हिट टीवी धारावाहिक बुनियाद में भी अभिनय किया। उनकी शादी मजहर खान से हुई थी और जब उनका निधन हुआ, तब जीनत अमान के ससुराल वालों ने उन्हें अंतिम संस्कार में भाग लेने नहीं दिया था। जीनत अमान और मजहर खान को दो बेटे भी हुए है।
जीनत अमान बॉलीवुड की पसंदीदा कलाकारों में से एक रही हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। वह एक ग्लैमरस, बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती थी। हालांकि जीनत अमान का व्यक्तिगत जीवन हमेशा ही चर्चा में रहा है। जीनत अमान अभिनय से लेकर अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रही है।
मजहर खान ने 1985 में जीनत अमान से शादी की थी और इस कपल के दो बेटे थे- अजान खान और जहान खान। साल 1998 में उनके निधन से पहले वे अलग हो गए थे। उन्होंने कहा कि, वह नुस्खे वाली दवाओं के आदी हो गये थे और वह नहीं चाहता था। मजहर की मौत के बारे में और उसके परिवार ने उस पर क्या प्रतिक्रिया दी, इस बारे में बोलते हुए, उन्होंने मेजबान से कहा- ‘सिमी मैं इसके लिए तैयार नहीं थी. मैंने उसके जीने के लिए बहुत कठिन संघर्ष किया है। मुझे सच में विश्वास था कि उसे किडनी मिल जाएगी, मुझे विश्वास था कि वह जिंदा रहेगा। तो उनकी मौत…’
जीनत अमान ने आगे कहा- ‘और सबसे बड़ा झटका यह था कि उसकी मां और उसकी बहन मुझे अंतिम दर्शन में शामिल होने नहीं दिया। वे मुझे उसे छोड़ने के लिए सजा करने की कोशिश कर रहे थे। यह एक खराब फेलिनी फिल्म की तरह थी। क्योंकि यह कोई ऐसा व्यक्ति था जिसे मैंने अपनी जिंदगी के इतने साल दिए थे। वह मेरे बच्चों के पिता थे और मैंने पूछा कि मैं क्या कर सकताी हूं, मुझसे कहा गया, ‘नहीं, तुम नहीं आ सकती. आप अपने अंतिम दर्शन के लिए नहीं आ सकते। इतना गुस्सा और कड़वाहट और नफरत थी।’ जीनत ने सबसे पहले उनसे शादी करने के वजहों के बारे में भी बताया। एक्ट्रेस ने कहा- ‘उस समय, मैं मातृत्व के लिए तैयार थी, किसी भी चीज से ज्यादा, मुझे लगा कि मैं वास्तव में बच्चे पैदा करना चाहती हूं। यही मेरी शादी का मुख्य कारण था क्योंकि मैं वास्तव में मानता हूं कि शादी करने का एकमात्र कारण परिवार होना है। मैं उस समय इसके लिए तैयार महसूस कर रहा थी और इसलिए मैंने किया।’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो