scriptwhy danny left the role of gabbar | डैनी आखिर क्यों नहीं बन पाए थे शोले के गब्बर? | Patrika News

डैनी आखिर क्यों नहीं बन पाए थे शोले के गब्बर?

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2021 05:27:57 pm

Submitted by:

Satyam Singhai

15 अगस्त 1975 को रमेश सिप्पी निर्देशित फिल्म शोले रिलीज हुई। फिल्म का शुरूआती रूझान कुछ खास नहीं रहा। लेकिन जैसे जैसे फिल्म को लोगों ने देखा वैसे वैसे फिल्म की लोकप्रियता बढ़ती चली गई। लोग कई कई बार फिल्म को देखने के लिए पहुंचे। फिल्म कहानी जितनी रोमांचक है उतने ही रोचक है फिल्म से जुड़े किस्से भी।

why danny left the role of gabbar
डैनी आखिर क्यों नहीं बन पाए थे शोले के गब्बर?
साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ अमिताभ बच्चन के करियर में मील का पत्थर साबित हुई थी। बता दें कि फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अमजद खान लीड रोल में नज़र आए थे। वहीं शोले को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.