scriptwhy pathaan actor shah rukh khan keeps female bodyguards with him answer will melt your heart | फीमेल बॉडीगार्ड्स क्यों रखते हैं शाहरुख खान, इसके पीछे का रहस्य आपको कर देगा हैरान | Patrika News

फीमेल बॉडीगार्ड्स क्यों रखते हैं शाहरुख खान, इसके पीछे का रहस्य आपको कर देगा हैरान

locationनई दिल्लीPublished: Apr 01, 2023 02:10:35 pm

Submitted by:

Shweta Bajpai

shah rukh khan: शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। वहीं फिल्म बॉकस ऑफिस पर लगातार झंडे गाड़ रही है। शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ ने साबित कर दिया है शाहरुख का जलवा अभी भी जारी है। लाखों लड़कियां आज भी इनकी दीवानी है, लेकिन क्या आपको पता है किंग खान अपनी सुरक्षा के लिए फीमेल बॉडीगार्ड्स रखते हैं।

shah rukh khan
shah rukh khan
shah rukh khan: 4 साल बाद पठान बनकर लौटे शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो ही असली किंग खान। फिल्म पठान की चर्चा इन दिनों हर ओर है। फिल्म पठान की सक्सेस के बाद एक बार फिर हर जगह शाहरुख ही शाहरुख हो रहा है। अपनी एक्टिंग के जरिए किंग खान (King Khan) ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है। इससे पहले भी कई किरदारों से शाहरुख ने करोड़ों लड़कियों का दिल जीता है, लेकिन क्या आपको पता है किंग खान की सुरक्षा में कई लड़कियां खुद तैनात रहती है। जी हां शाहरुख खान के पास कई फीमेल बॉडीगार्ड्स हैं, ऐसा वो क्यों करते हैं इसकी वजह खुद किंग खान ने बताई थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.