Published: Aug 23, 2021 05:48:14 pm
पवन राणा
एक्ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही वो किस्सा सुनाया है, जिसमें उन्हें 'मैं हूं ना' के ऑडिशन के लिए पर्दे लपेट कर जाना पड़ा। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी चॉल में वह ग्लैमरस कपड़े नहीं पहन सकती थी, इसलिए पर्दे लपेटकर ऑडिशन के लिए जाना पड़ा।
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत ने हाल ही साल 2003 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' में उनके रोल के लिए ऑडिशन से जुड़ा किस्सा बताया है। एक्ट्रेस हाल ही फराह खान के जजिंग वाले एक कॉमेडी शो में नजर आई थीं। यहां राखी ने अपने ऑडिशन का किस्सा बताते हुए फिल्म में मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। राखी ने इस मूवी में ग्लैमरस लड़की का किरदार अदा किया था। एक्ट्रेस को जब इस फिल्म के ऑडिशन का कॉल आया, तो इसे सुन वह बेहोश हो गई थीं। वे ऑडिशन देने पर्दे में लिपट कर गईं थीं। आइए जानते हैं क्या है मजेदार किस्सा-