scriptपब्लिक में ब्रेस्टफीडिंग पर बोलीं नताशा स्टेनकोविक, ‘इसमें शर्मिन्दा होने की कोई बात नहीं’ | World Breastfeeding Week: Natasa Stankovic on breastfeeding in public | Patrika News

पब्लिक में ब्रेस्टफीडिंग पर बोलीं नताशा स्टेनकोविक, ‘इसमें शर्मिन्दा होने की कोई बात नहीं’

locationमुंबईPublished: Aug 05, 2021 09:35:11 pm

World Breastfeeding Week: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक का पब्लिक में बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने के बारे में कहना है कि ये कोई ऐसी चीज नहीं जिस पर शर्मिन्दा हुआ जाए। नताशा का मानना है कि इस विषय पर देश के लोगों को और खुलना चाहिए। साथ ही वह कहती हैं कि पब्लिक में ब्रेस्टफीडिंग कराने को सामान्य रूप से लिया जाना चाहिए।

hardik_pandya_natasa.png

मुंबई। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक पिछले साल मां बनी थीं। नेहा धूपिया के साथ एक बातचीत में मॉडल-एक्ट्रेस नताशा ने पब्लिक में बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने को लेकर अपने विचार शेयर किए थे। इस बारे में नताशा ने कहा कि हमारे देश में लोगों को इस बारे में और खुलने की जरूरत है। ये कोई ऐसी चीज नहीं है कि इस पर शर्मिन्दा हुआ जाए। आप अपने बच्चे को फीड कर रहे हो। साल 2021 के वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक (World Breastfeeding Week:) पर आइए जानते हैं नताशा ने इस बारे में और क्या कहा—

https://twitter.com/hardikpandya7/status/1289435551007821824?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hardikpandya7/status/1378977644981538818?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/FathersDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

‘ब्रेस्टफीडिंग शर्मिन्दा होने वाली बात नहीं’
नेहा धूपिया के साथ बातचीत में नताशा ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे अगस्त्य को 6 महीने ब्रेस्टफीड करवाया। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर ब्रेस्टफीडिंग को सामान्य रूप से लेने पर जोर दिया। नताशा ने कहा,’भारत में लोगों को इस बारे में और ओपन होना चाहिए। ये कोई ऐसी चीज नहीं है कि जिस पर शर्मिन्दा हुआ जाए।’ नेहा ने इस पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि इसी बारे में हम बात कर रहे हैं। हम ब्रेस्टफीडिंग को सामान्य बनाने की बात कर रहे हैं और अगर एक मां ऐसा करना नहीं चाहे तो। यह उनकी पसंद है। आप एक मां को जज नहीं कर सकते हैं।’

यह भी पढ़ें

प्रेग्नेंसी के बाद इतनी स्लिम हुई Hardik Pandya की मंगेतर Natasa, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को दे रही हैं कड़ी टक्कर

https://twitter.com/hashtag/MothersDay?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

‘पता नहीं चला प्रेग्नेंट हूं’
नताशा ने इस दौरान अपनी प्रेग्नेंसी के समय पर भी बात की। उन्होंने कहा,’मुझे डिलिवरी के दो सप्ताह पहले तक ये अहसास नहीं हुआ कि मैं प्रेग्नेंट हूं। मेरा अपना रूटीन था…मेरे पास पूरा प्लान था और मैं इस पूरे समय एक्सरसाइज कर रही थी। मेरे लिए प्रेग्नेंसी आसान थी। मुझे कभी भी कमजोरी महसूस नहीं हुई।’

यह भी पढ़ें

हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा ने पूल में दिए ग्लैमरस पोज, देखें हॉट फोटोज

https://twitter.com/hardikpandya7/status/1368594472632643588?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hardikpandya7/status/1363791284670894087?ref_src=twsrc%5Etfw

जिम नहीं जाती नताशा
यह पूछे जाने पर कि उनका फिटनेस रूटीन क्या था? नताशा ने बताया कि मैं जिम नहीं जाती हूं। मैं अपने स्कूल के दिनों से एक्सरसाइज जानती हूं और मैंने उसे कर लिया। मैं हर समय चौकन्नी रहती थी। मैं अक्सर बॉलेट और पाइलेट का मिक्स करती थी।’ प्रेग्नेंसी के दौरान डाइट पर नताशा ने बताया कि मैं दो के लिए खाने पर विश्वास नहीं करती हूं। मुझे बिना ज्यादा मसाले का इंडियन फूड पसंद है।

https://twitter.com/hardikpandya7/status/1381173366732775424?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hardikpandya7/status/1359420783475400705?ref_src=twsrc%5Etfw

पति से मिला पूरा सपोर्ट
इस बातचीत के दौरान नताशा ने अपने पति हार्दिक से मिले सपोर्ट पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हार्दिक ने अपने क्रिकेट मैचों के ट्यूर के बावजूद मेरा सपोर्ट किया। वह मेरे लिए सबसे अच्छा सपोर्ट थे। गौरतलब है कि हार्दिक और नताशा ने पिछले साल मई में अपनी शादी की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। इसके साथ इस कपल ने आने वाले बच्चे की भी अपडेट शेयर की। इससे पहले पिछले साल के पहले दिन हार्दिक ने नताशा से सगाई की थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो