scriptजरूरी नहीं हर बार मुद्दों पर आधारित फिल्में ही करें: यामी गौतम | Yami Gautam says not Possible to Do Issue Based Films All the Time | Patrika News

जरूरी नहीं हर बार मुद्दों पर आधारित फिल्में ही करें: यामी गौतम

Published: Sep 20, 2018 04:36:31 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

यह जरूरी नहीं है कि हर समय मनोरंजन के साथ कोई सामाजिक संदेश जनता में जाए

yami gautam

yami gautam

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ स्टार यामी गौतम का कहना है, ‘एक एक्टर के लिए जरूरी नहीं और ना ही संभव है कि वह हर समय मुद्दों पर आधारित फिल्में ही करें। हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान यामी अपने को-स्टार शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ मीडिया से रूबरू हुईं। इन दिनों कई स्टार्स के साथ काम कर रही यामी का कहना है, ‘मैंने फिल्म ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू किया, जो कि एक अलग विषय पर बनी थी फिर भी यह काफी मनोरंजक थी। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि हर समय मनोरंजन के साथ कोई सामाजिक संदेश जनता में जाए। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी मुद्दों पर आधारित फिल्में करना पंसद करेंगी।

आगे भी करना चाहती हैं ऐसी फिल्में:
यामी ने अपनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ को लेकर बात करते हुए कहा, ‘मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं। जब दर्शक इस फिल्म को देखेंगे तो वो इस सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म के मुद्दे से प्रभावित होंगे। आम तौर पर हम किसी भी मुद्दे पर बात करके आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सिनेमा संदेश देने का एक ऐसा मजबूत प्लेटफॉर्म है जो लोगों के बीच किसी भी मुद्दे को इतनी मजबूती से रखता है कि लोग उस पर चर्चा जरूर करते हैं। भविष्य में भी मुझे इस तरह की मुद्दों पर आधारित फिल्मों का हिस्सा बनना अच्छा लगेगा।’

जरूरी नहीं हर बार मुद्दों पर आधारित फिल्में ही करें: यामी गौतम

संदेश देने का मजबूत प्लेटफॉर्म है सिनेमा
इसी तरह श्रद्धा कपूर का कहना है, ‘मुझे लगता है कि कभी-कभी आप किसी फिल्म का हिस्सा बन जाते हैं और उसकी कहानी में घुलमिल जाते हैं ना कि उस संदेश में जो दर्शकों तक जाता है। मुझे लगता है कि अगर आप मनोंरजक के माध्यम से एक महत्वपूर्ण संदेश देने में सक्षम हैं तो ऐसा कुछ भी नहीं है। बल्कि सिनेमा एक ऐसा सशक्त प्लेटफॉर्म हैं जिसके माध्यम से देश और समाज के मुद्दों को जनता के बीच लाया जा सकता है।’

जरूरी नहीं हर बार मुद्दों पर आधारित फिल्में ही करें: यामी गौतम

सामाजिक मुद्दे पर बेस्ड है फिल्म:
बात करें यामी, श्रद्धा और शाहिद कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की तो यह फिल्म श्री नारायण सिंह के निर्देशन और भूषण कुमार, निशांत पीट्टी और कृष्ण कुमार के प्रोडक्शन में बनी है। फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ एक सामाजिक मुद्दे पर बनी है, जिसमें बिजली चोरी की कहानी और फर्जी बिल को दिखाया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो