scriptयुवराज सिंह के पिता Yograj Singh ने दिया था विवादित भाषण, फिल्ममेकर ने हटाया अपनी फिल्म से | Yograj singh dropped from Vivek Agnihotri film on Kashmir | Patrika News

युवराज सिंह के पिता Yograj Singh ने दिया था विवादित भाषण, फिल्ममेकर ने हटाया अपनी फिल्म से

locationमुंबईPublished: Dec 12, 2020 02:04:50 am

युवराज के पिता योगराज ( Yograj Singh ) के विवादित भाषण का वीडियो हुआ था वायरल
विरोध के बाद योगराज ने मांग ली थी माफी
अब विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म से बाहर किया

युवराज सिंह के पिता Yograj Singh ने दिया था विवादित भाषण, फिल्ममेकर ने हटाया अपनी फिल्म से

युवराज सिंह के पिता Yograj Singh ने दिया था विवादित भाषण, फिल्ममेकर ने हटाया अपनी फिल्म से

मुंबई। पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ( Yuvraj Singh ) के पिता योगराज सिंह ( Yograj Singh ) को किसान आंदोलन के दौरान दिए गए उनके विवादित भाषण के लिए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ( Vivek Ranjan Aganihotri ) ने अपनी फिल्म से हटाया दिया है। विवेक कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म ’द कश्मीर फाइल्स’ ( The Kashmir Files ) बना रहे हैं।

ट्रांसपेरेंट ड्रेस में एयरपोर्ट पर दिखीं प्रेग्नेंट करीना कपूर, सैफ अली और तैमूर साथ, देखें फोटोज

अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का पहला शेड्यूल इस हफ्ते मसूरी में शुरू हुआ है। फिल्म को लॉकडाउन से पहले मार्च के महीने में शूट करने की योजना थी। योगराज सिंह तब से इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें फिल्म से हटा दिया गया है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अक्सर भारतीय क्रिकेट पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विवाद खड़ा किया है। खासकर पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संदर्भ में। समय और फिर से, योगराज ने गलत कारणों से सुर्खियों में आने का एक रास्ता खोज लिया है। इस बार, उन्होंने नए कृषि कानूनों को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों में अत्यधिक निंदनीय, भड़काऊ और अपमानजनक भाषण देकर सबके भावनाओं को ठेस पहुचायी है।

निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा, ‘मैंने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए योगराज सिंह को एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका के लिए कास्ट किया था और मैंने उनसे लंबी बातचीत की थी। मुझे पता था कि उनका विवादित बयान देने का इतिहास है, लेकिन मैंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया कि जैसे मैं आमतौर पर कला और कलाकार को नहीं मिलाता। मैं एक कलाकार की राजनीति को दूर रखता हूं।’

बीमारियों से जूझ रही एक्ट्रेस, भाई हुआ लकवे से ग्रस्त, आर्थिक तंगी के चलते मांग रही मदद

विवेक ने कहा, ‘जब मुझे उनके भाषण के बारे में पता चला, तो मैं चौंक गया। मैं किसी को भी इस तरह महिलाओं के बारे में बात करने को बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह सिर्फ हिंदू महिलाओं या मुस्लिम महिलाओं के बारे में नहीं है, लेकिन उन्होंने सामान्य रूप से महिलाओं के बारे में इतनी बुरी बात कही है। उन्होंने इस तरह की घृणित और विभाजनकारी कथा बनाने की कोशिश की। मेरी फिल्म कश्मीर में अल्पसंख्यकों के नरसंहार के बारे में है। मैं किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं चुन सकता जो समाज को और विशेष रूप से धर्म के आधार पर विभाजित करने का प्रयास कर रहा हो। वह अब मेरी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।’

 

ट्रेंडिंग वीडियो