बॉलीवुड

आनंद के 45 साल पूरे, अमिताभ को याद आए राजेश खन्ना

फिल्म की रिलीज वाली रात किससे हुई थी अमिताभ बच्चन की मुलाकात और उन्होंने अमिताभ से क्या कहा, जानिए…

Mar 07, 2016 / 03:25 pm

dilip chaturvedi

amitabh bachchan

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म आनंद की रिलीज के 45 साल पूरे होने पर इससे जुड़ी बातों और दिवंगत सह-अभिनेता राजेश खन्ना को याद किया। उन्होंने कहा कि पांच मार्च, 1971 को रिलीज हुई आनंद हिंदी सिनेजगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की प्रतिष्ठा का चिंतन है।

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, फिल्म आनंद को 45 साल हो गए हैं। इसका हिस्सा होने पर ताज्जुब है। उन्होंने अपने ब्लॉग पर भी अपने विचार जाहिर किए। उन्होंने लिखा, फिल्म आनंद को 45 साल हो गए हैं। एक असाधारण सफर। आत्मज्ञान कराने, दूसरे से मिलवाने, नतीजे का बेसब्री से इंतजार कराने वाला सफर। फिल्म रिलीज वाले दिन उस दरमियानी रात में सड़क पर हुई मुलाकात और गुलजार के उत्साह बढ़ाने वाले अल्फाज..बहुत कुछ बीत गया है और बहुत कुछ बीतना है।



Bachchan Bol

And 45 years of ‘Anand’ ! An incredible journey .. a journey of finding self, of finding others, of learning craft, of witnessing the tornado’s of adulation for your co star, of anxious waiting for the result .. of that mid night meeting in the middle of the road on release and Gulzar’s words of encouragement ..

So much has passed and so many have gone by .. 

Home / Entertainment / Bollywood / आनंद के 45 साल पूरे, अमिताभ को याद आए राजेश खन्ना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.