बॉलीवुड

इंडस्ट्री में शोक की लहर, अनिल, जया और नसीरुद्दीन जैसे कलाकरों को एक्टिंग सिखाने वाले गुरू का निधन

एक्टिंग सिखाने वाले गुरू का निधन 87 साल की उम्र में हुआ है।

मुंबईMay 11, 2019 / 12:08 pm

Preeti Khushwaha

Roshan Taneja

फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों को एक्टिंग सिखाने वाले एक्टिंग गुरू Roshan Taneja का निधन हो गया है। रोशन का निधन 87 साल ( Roshan Taneja passes away ) की उम्र में हुआ है। रोशन तनेजा विद्यालय ऑफ एक्टिंग के लिए उन्‍हें जाना जाता था। आईएएनएस की मानें, तो उनके परिवार ने निधन की खबर की पुष्टि कर दी है। बॉलीवुड की कई हस्‍तियों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि दी है।

 

रोशन तनेजा ने शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, जया बच्‍चन, अनिल कपूर और शत्रुघ्‍न सिन्‍हा जैसे सितारों को एक्टिंग के गुर सिखाए थे। सितारों को एक्टिंग के गुर सिखाने की वजह से ही उन्‍हें एक्टिंग गुरू के नाम से जाना जाता था।

Roshan Taneja

आपको बता दें कि रोशन तनेजा ने मंबई में एक एक्टिंग स्कूल की स्थपना की थी। इस स्कूल में वह अभिनय, न‍िर्देशन और फ‍िल्‍म निर्माण की बारीकियां सिखाते थे। रोशन तनेजा के निधन पर शोक जताते हुए शबाना आजमी ने लिखा- ‘पिछली रात मुझे दुखद सूचना मिली कि रोशन तनेजा नहीं रहे।’

Roshan Taneja

वहीं एक्टर राकेश बेदी ने लिखा- ‘मेरे लिए बुरा दिन, मेरे गुरूजी रोशन तनेजा नहीं रहे। मैं अपना पूरा कॅरियर उन्हें समर्पित करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’

Home / Entertainment / Bollywood / इंडस्ट्री में शोक की लहर, अनिल, जया और नसीरुद्दीन जैसे कलाकरों को एक्टिंग सिखाने वाले गुरू का निधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.