bell-icon-header
बॉलीवुड

क्या दिलीप कुमार का घर बनेगा पाकिस्तान की राष्ट्रीय धरोहर

1922 में
जन्में युसूफ के इस घर को 1943 में खरीदा था उनके पिता ने।
दीलिप का बचपन भी इसी घर में गुजरा है।

Oct 07, 2015 / 04:42 pm

राखी सिंह

dilip

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पाकिस्तान स्थित पैतृक घर को पाकिस्तान की राष्ट्रीय धरोहर घोषित करना चाहती है। पेशावर कोर्ट में इस मुद्दे पर केस चल रहा है।



दरअसल, पेशावर की एक कोर्ट ने पुरातत्व विभाग से पूछा है कि क्या पाक सरकार युसूफ यानी दिलीप के घर को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करना चाहती है? इस मकान के मालिक हाजी लाल मोहम्मद खान द्धारा लगाई गई याचिका की सुनवाई पर कोर्ट ने यह आदेश दिया।


हाजीलाल के वकील ने दावा किया कि गुलाम मोहियुद्दीन ने यह घर 26 जनवरी 1943 में गुलाम सरवार के नाम कर दिया था जो कि दीलिप के पिता थे। कहा जाता है कि दीलिप का बचपन भी इसी घर में गुजरा है।



वकील के मुताबिक ये प्रोपर्टी दिलीप कुमार की नहीं है क्योंकि उनके पिता ने यह घर ने इस घर को खरीदने के महज तीन दिन के भीतर ही वापिस बेच दिया था। 2012 में तत्कालीन सरकार ने नोटिस जारी करके इस घर के अधिग्रहण की बात कही थी लेकिन याचिका के कारण ये बात अधूरी ही रह गई।


Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्या दिलीप कुमार का घर बनेगा पाकिस्तान की राष्ट्रीय धरोहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.