बॉलीवुड

अभय देओल ने ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में क्रेडिट न मिलने की कही थी बात, अब Farhan Akhtar ने दिया रिएक्शन

अभय देओल (Abhay Deol) ने बताया था कि किस तरह उनके काम को सही क्रेडिट नहीं दिया गया। अब इस पर फिल्म में उनके कोस्टार रहे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar Reaction) का रिएक्शन सामने आया है।

नई दिल्लीJun 29, 2020 / 01:07 pm

Sunita Adhikari

Farhan Akhtar replied to Abhay Deol

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद नेपोटिज्म (Nepotism In Bollywood) और इंडस्ट्री में मौजूद लॉबिंग के बारे में बात की थी। उन्होंने अपना फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ (Zindagi Na Milegi Dobara) का एक्सपीरियंस शेयर किया था। अभय देओल ने बताया था कि किस तरह उनके काम को सही क्रेडिट नहीं दिया गया। अब इस पर फिल्म में उनके कोस्टार रहे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar Reaction) का रिएक्शन सामने आया है।
दरअसल, फरहान अख्तर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए अभय देओल के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ‘आप काम के लिए किसी और की स्वीकृति पर निर्भर नहीं रह सकते। खुद पर भरोसा रखें और उस काम को करें जिसे करने में आपको खुशी मिलती हो। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन कितने मैगजीन के कवर पर नजर आए हैं और कौन कितने न्यूजपेपर्स के कवर पर। आप फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर, डायरेक्टर, सिंगर, म्यूज़िक कंपोज़र बनने आए हैं या रिएलटी स्टार?’
वहीं उन्होंने अभय देओल (Abhay Deol) के लिए कहा कि, ‘उन्होंने क्या महसूस किया ये उनका अपना निजी अनुभव है। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। अगर आपको हमेशा दूसरों की वैलिडेशन चाहिए तो, ये आपको कुछ देर के लिए तो खुशी दे सकता है लेकिन अंत में निराशा ही देगा। आपको जरूरत है कि आप अपने काम से प्यार करें।’
आपको बता दें कि इससे पहले फरहान अख्तर ने नपोटिज्म (Farhan Akhtar On Nepotism) पर अपनी बात रखी थी। फरहान ने माना कि इंडस्ट्री में स्टार किड होने का काफी फायदा मिलता है और फिल्म निर्माताओं तक पहुंचने में शुरुआती मदद मिलती है। फरहान ने आगे कहा कि ‘हमारी इंडस्ट्री सफलता और असफलता के तराजू पर चलती है। अगर आप पूछेंगे कि क्या जो लोग फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, क्या उन्हें कोई फायदा मिलता है। तो मैं कहूंगा- बिल्कुल मिलता है। क्या उन्हें आसानी से काम मिल जाता है। मैं बोलूंगा बिल्कुल मिल जाता है।’
इसके साथ-साथ फरहान ने कहा कि ‘लेकिन इसमें बुरी चीज क्या है। माता-पिता की कड़ी मेहनत के बाद उनके बच्चों को फायदा मिलता है। हर माता-पिता अपने बच्चे की मदद करना चाहते हैं। फरहान ने आगे कहा कि बॉलीवुड में हर ऑउटसाइडर के साथ बुरा बर्ताव नहीं किया जाता है। जो टैलेंटेड होता है, वो ही सफलता हासिल करता है।’

Home / Entertainment / Bollywood / अभय देओल ने ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में क्रेडिट न मिलने की कही थी बात, अब Farhan Akhtar ने दिया रिएक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.