बॉलीवुड

सिंघम के “विलेन” प्रकाश राज 6 बार हो चुके हैं फिल्मों से बैन

प्रकाश राज ने अपना अभिनय करियर दूरदर्शन के धारावाहिक “बिसिलु कुदुरे” से शुरू किया

Mar 25, 2015 / 03:23 pm

दिव्या सिंघल

दक्षिण भारतीय सिनेमा से कमल हासन के बाद प्रकाश राज पहले ऎसे कलाकार है जिन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी। कन्नड़ और तेलुगु सिनेमा के अभिनेता प्रकाश राज ने “सिंघम”, “वान्टेड” और “दबंग-2” के जरिए बॉलीवुड में खलनायक की खाली जगह को भरने का काम किया।

प्रकाश राज का जन्म 26 मार्च 1956 को मंगलौर में हुआ था। प्रकाश राज का असली नाम प्रकाश राय है, जिसे उन्होंने तमिल डायरेक्टर के. बालाचंदर के कहने पर बदला था। अपने स्कूल समय में वह एक प्रतिभाशाली छात्र माने जाते थे। उन्होंने अपना अभिनय करियर दूरदर्शन के धारावाहिक “बिसिलु कुदुरे” से शुरू किया।

दक्षिण के प्रतिष्ठित अभिनेता के बालाचन्दर ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें 1997 में अपनी फिल्म “नागमण्डल” में अवसर दिया। इसके बाद उन्होंने मुड़ कर नहीं देखा। बॉलीवुड में वे “वांटेड”, “सिंघम”, “दबंग 2”, “पुलिसगिरी” जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया। प्रकाश राज को उन्हें बर्ताव के चलते तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से 6 बार बैन किया जा चुका है।

Home / Entertainment / Bollywood / सिंघम के “विलेन” प्रकाश राज 6 बार हो चुके हैं फिल्मों से बैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.