बॉलीवुड

तनुश्री के समर्थन में आईं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, कहा पीड़िताओं का विश्वास करना जरूरी

तनु को फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ में एक आइटम नंबर नाना पाटेकर के साथ करने के लिए कास्ट किया गया था। लेकिन बाद में इस गाने को राखी सावंत पर फिल्माया गया था।

मुंबईOct 01, 2018 / 01:25 pm

Rahul Yadav

tanushree

पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मीडिया में सनसनी मचा रखी है। तनु ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने छेड़छाड़ की थी। इस मामले पर कुछ सितारों ने छुप्पी साध ली तो कुछ ने इस पर अपनी बात रखी। ऐसे में अब अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और ट्विंकल खन्ना ने अपनी बात रखी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ऐसे मामल पर सभी को पीड़िताओं का विश्वास करना चाहिए।

 

https://twitter.com/hashtag/TanushreeDutta?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ट्विंकल ने किया ट्वीट

जहां अक्षय कुमार नान पाटेकर के साथ फिल्म हाउसफुल 4 में काम कर रहे हैं। वहीं तनुश्री के इस मामले को लेकर ट्विंकल ने ट्वीट कर उन लोगों को आड़े हाथों लिया, जो तनु के इस खुलासे को लेकर उनको कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। ट्विंकल ने एक महिला पत्रकार के ट्वीट्स को शेयर करते हुए अपनी बात रखी है। उन्होंने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा है, ‘तनुश्री दत्ता के खिलाफ कोई राय बनाने या उन्हें शर्मिंदा करने से पहले कृपया ये कतारबद्ध ट्वीट्स पढ़ लीजिए। कार्यस्थलों पर बिना उत्पीड़न के काम करना हर किसी का जन्मसिद्ध अधिकार है और खुलकर बोलने से इस बहादुर महिला ने हम सबके लिए इस उद्देश्य को हासिल करने का रास्ता तैयार किया है।’

https://twitter.com/hashtag/BelieveSurviviors?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

प्रियंका ने किया ट्वीट

महिला अधिकारों के लिए खुल कर बाते करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने फरहान अख्तर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि वो इससे सहमत हैं। ऐसी घटनाओं की पीड़िताओं का विश्वास करना जरूरी है। फरहान ने भी इसी महिला पत्रकार के ट्वीट्स को रीट्वीट करते हुए लिखा- ‘ट्वीट्स की यह कतार पूरी कहानी कहती है। जिस घटना पर आज बहस की जा रही है, उसे जेनिस ने देखा है। तनुश्री दत्ता 10 साल तक अपने कॅरियर की खातिर खामोश रहीं, उनकी कहानी आज भी नहीं बदली है। उनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए,ना कि उन पर सवाल उठाए जाएं।’

वरुण ने भी रखी अपनी बात

वरुण धवन का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने तनुश्री के विवादित मामले पर अपनी बात रखी की समाज में सभी का आदर व मान-सम्मान करना चाहिए। फिर चाहे वह पुरुष हो या महिला। आगे कहा, ‘हमें अपनी इंडस्ट्री को महिला और पुरुष के लिए सुरक्षित रखना है अगर इस पर कोई खुल कर बोल रहा है तो उसकी हिम्मत की दाद देनी चाहिए।’

Home / Entertainment / Bollywood / तनुश्री के समर्थन में आईं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, कहा पीड़िताओं का विश्वास करना जरूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.