बॉलीवुड

भारत-चीन विवाद पर Shatrughan Sinha ने PM Modi से पूछा सवाल, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स.. किया Troll

दिल्ली बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने रिसेन्टली भारत-चीन सीमा विवाद (India-China Border Dispute) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को घेरने की कोशिश है। उन्होंने ट्वीट कर पीएम से सवाल करना चाहा लेकिन वो बुरी तरह ट्रोल (Shatrughan Sinha trolled) कर दिया।

Jun 24, 2020 / 05:38 pm

Neha Gupta

Shatrughan Sinha tweet on PM Modi

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर और कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने रिसेन्टली भारत-चीन सीमा विवाद (India-China Border Dispute) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को घेरने की कोशिश है। उन्होंने ट्वीट कर पीएम से सवाल करना चाहा लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ये बात पसंद नहीं आई और उन्हें बुरी तरह ट्रोल (Shatrughan Sinha trolled) कर दिया। शत्रुघ्न सिन्हा को कुछ यूजर्स ने उन्ही के अंदाज में चुप करा दिया। अभिनेता ने कमल हासन के ट्वीट (Kamal Haasan Tweet) को लेकर ये भी लिखा कि उन्होंने सही कहा। यूजर्स का गुस्सा ये देख और भी ज्यादा भड़क गया। ट्रोलर्स ने कमल हासन को भी इस मामले में लपेट लिया।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर पीएम मोदी (Shatrughan Sinha asked PM Modi) से सवाल पूछ डाला- माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) सर, भारत-चीन की स्थिति देखते हुए हमारे लोगों में इतना विरोधाभास क्यों है? ऐसा लगता है कि देश कन्फ्यूज है और उसे नहीं पता कि किस बात पर भरोसा करें।

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा कि एक जाने माने एक्टर और राजनीतिज्ञ कमल हासन (Shatrughan Sinha on Kamal Haasan tweet) ने सही कहा है कि हम आपसे एक क्रूर हमले और हमारे 20 बहादुर जवानों (20 Soldiers martyred) की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर जवाब चाहते हैं। उन्होंने तमिलनाडु में आपकी चीन के साथ कूट-नीतिक मिटिंग्स (India China meeting) को भी याद दिलाया है जिसका कोई भी नतीजा नहीं निकला। इसलिए अब एकजुट होना और लड़ना हमारे बहादुर जवानों और देश के लिए बहुत जरूरी है। मुझे उम्मीद है, आशा है और प्रार्थना है कि आप इस मामले को निपटाएंगे वो भी बिना किसी देरी के। पूरा राष्ट्र आपके साथ इस मुश्किल वक्त में खड़ा है। जय हिंद!

https://twitter.com/ShatruganSinha/status/1275335029967556608?ref_src=twsrc%5Etfw

हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा का पीएम से सवाल करना और इस तरह कमेंट करना ट्विटर यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आया और उन्हें बुरी तरह फटकार लगा दी। एक यूजर ने लिखा- पहले आप तो इस दुविधा से बाहर आ जाएं कि भाजपा छोड़ने के बाद जाना कहां है। कांग्रेस में या समाजवादी में। अब कमल हासन और आप जैसों के कान में पीएम जानकारी दें इतने बुरे दिन नहीं आये हैं।

https://twitter.com/neerajkumar14/status/1275390801581768704?ref_src=twsrc%5Etfw

तो एक ने शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म को लेकर कहा- शत्रु जी, आप छेनू और कालीचरण वाले रोल करिए क्योंकि आप केवल उसी के योग्य हैं। रही बात देश में भ्रम की तो वो कांग्रेस द्वारा रची गई छुद्र राजनीति का हिस्सा है। देश को पीएम मोदी जी अथाह विश्वास है अतः चिंता ना करें और पैग लगाकर सो जाएं जो की आपकी नित्य रात्रिचर्या है।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

एक यूजर ने तो शत्रुघ्न सिन्हा का फेमस डायलॉग ही कहकर उन्हें ट्रोल कर दिया और लिखा- खामोश, बाकी खुद समझ जाओ। और हां, मोदीजी को परामर्श देने की जरूरत नहीं। हालांकि कुछ लोग शत्रुघ्न सिन्हा का सपोर्ट करते हुए भी नजर आए। उन्होंने एक्टर की बात पर सहमति जताई।

Home / Entertainment / Bollywood / भारत-चीन विवाद पर Shatrughan Sinha ने PM Modi से पूछा सवाल, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स.. किया Troll

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.