टीईटी ने बिना टिकट यात्रा कर रहे बिजली विभाग के जेई का काटा चालान, JE ने गुल की स्टेशन की बत्ती
बदायूंPublished: Sep 10, 2021 01:36:31 pm
टीईटी के जुर्माना लगाने पर बिजली विभाग के अवर अभियंता ने आधे घंटे बाद काट दी बदायूं रेलवे स्टेशन की बिजली (Budaun Railway Station Power cut), पूरी रात स्टेशन पर पसरा रहा अंधेरा, अब सफाई दे रहे अधिकारी।
बदायूं. Budaun Railway Station Power cut : ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने पर बिजली विभाग के जेई का चालान काटने पर बदायूं रेलवे स्टेशन (Budaun Railway Station) की बिजली काटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के अवर अभियंता समेत चार लोगों को बदायूं रेलवे स्टेशन पर टीईटी (TET) ने बगैर टिकट (Without Ticket JE) पकड़ लिया। टीईटी ने चालान काटने की बात कही तो जेई ने लाइन काटने की धमकी दे दी। इसके बावजूद टीईटी ने सभी की रसीद काट दी। अवर अभियंता के जाने के कुछ देर बाद ही रेलवे स्टेशन की बिजली कट (Power Cut) गई। अब स्टेशन मास्टर का कहना है कि जेई पर जुर्माना लगाने के बाद ही बिजली कटी थी। जबकि अधिक्षण अभियंता का कहना है कि ट्रांसफार्मर की लीड निकलने से आपूर्ति ठप हुई थी। जेई पर जुर्माने से बिजली कटने का कोई लेना-देना नहीं है।