scriptजानिए क्यों आर्टिकल 15 की रिलीज पर यूपी के इस गाँव में तैनात की गई पुलिस फ़ोर्स | Police Force deployed in this village on Film Article 15 release | Patrika News

जानिए क्यों आर्टिकल 15 की रिलीज पर यूपी के इस गाँव में तैनात की गई पुलिस फ़ोर्स

locationबदायूंPublished: Jun 28, 2019 04:35:36 pm

Submitted by:

jitendra verma

अनुभव सिन्हा निर्देशित इस फिल्म में मई 2013 में हुए कटरा काण्ड को फिल्माया गया है जिसे देखते हुए आरोपी और पीड़ित के घर के बाहर फ़ोर्स का पहरा लगाया गया है

Police Force deployed in this village on Film Article 15 release

जानिए क्यों आर्टिकल 15 की रिलीज पर यूपी के इस गाँव में तैनात की गई पुलिस फ़ोर्स

बदायूं। आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 आज रिलीज हो गई है। फिल्म की रिलीज के साथ ही बदायूं के कटरा सआदतगंज गाँव में पुलिस फ़ोर्स तैनात कर दी गई है। अनुभव सिन्हा निर्देशित इस फिल्म में मई 2013 में हुए कटरा काण्ड को फिल्माया गया है जिसे देखते हुए आरोपी और पीड़ित के घर के बाहर फ़ोर्स का पहरा लगाया गया है साथ ही गाँव में भी कई स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है।
Police Force deployed in this village on Film <a  href=
Article 15 release” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/28/psx_20190628_162235_4767115-m.jpg”>चर्चित हुआ था मामला

देश और दुनिया शर्मसार करने वाले कटरा काण्ड पर फिल्म आर्टिकल 15 बनाई गई है। रिलीज के पहले ही फिल्म का विरोध शुरू हो गया था और फिल्म के रिलीज के साथ ही उसहैत थाना क्षेत्र के कटरा सआदतगंज गाँव में पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। एसओ उसहैत सुबह ही पुलिस और पीएसी के साथ गाँव पहुंच गए और आरोपी और पीड़ित परिवार के घर के बाहर फ़ोर्स तैनात कर दिया गया इसके साथ ही गाँव में भी पुलिस का पहरा बैठाया गया है।
Police Force deployed in this village on Film Article 15 release
क्या था मामला

मई 2013 में उसहैत थाना क्षेत्र के कटरा सहादतगंज गाँव की रहने वाली दो चचेरी बहने शौच के लिए रात्रि में घर से बाहर गई थी। जब लड़कियां काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उनके परिजनों ने लड़कियों को खोजना शुरू किया। दोनों लड़कियों के शव गाँव के बाहर आम के पेड़ से लटके मिले। दोनों लड़कियों के साथ रेप किया गया था और लड़कियां मुंह न खोले इसके लिए दोनों को मारकर आम के बाग़ में लटका दिया गया। लड़कियों के शव मिलने के बाद हंगामा हो गया जिसके बाद पुलिस ने गाँव के पप्पू यादव, अवधेश यादव, उर्वेश यादव और कटरा चौकी पर तैनात सिपाहियों सत्यपाल और सर्वेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। सीबीआई भी इस मामले की जांच कर चुकी है और इस घटना को केंद्र बिंदु में रख कर फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म का विरोध भी हो रहा है जिसको देखते हुए गाँव में फ़ोर्स तैनात किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो