scriptफरिश्ता बन कर पहुंची up 100, नवजात बच्ची को मौत के मुंह से निकाला | Reached become angel up 100,Newborn girl taken out of death | Patrika News

फरिश्ता बन कर पहुंची up 100, नवजात बच्ची को मौत के मुंह से निकाला

locationबदायूंPublished: Aug 25, 2019 10:40:58 am

Submitted by:

jitendra verma

सिविल लाइंस इलाके के एक नाले में नवजात बच्ची के पड़े होने की सूचना पर up 100 पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे

फरिश्ता बन कर पहुंची up 100, नवजात बच्ची को मौत के मुंह से निकाला

फरिश्ता बन कर पहुंची up 100, नवजात बच्ची को मौत के मुंह से निकाला

बदायूं। यूपी पुलिस up police का मानवीय चेहरा एक बार फिर समाने आया है। सिविल लाइंस इलाके के एक नाले में नवजात बच्ची के पड़े होने की सूचना पर up 100 पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आरक्षी ऋषिपाल ने बगैर देर किए नाले से बच्ची को निकाला। बच्ची जीवित थी जिसके बाद पुलिसकर्मी बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल भागे और बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया। आईसीयू में जब बच्ची ने आँख खोली तो बच्ची की किलकारी सुनकर पुलिसकर्मियों और डाक्टरों के चेहरे ख़ुशी से खिल गए।
फरिश्ता बन कर पहुंची up 100, नवजात बच्ची को मौत के मुंह से निकाला
खतरे से बाहर बच्ची

सिविल लाइंस इलाके में बीएसए कार्यालय के पास बने एक नर्सिंग होम के पीछे सूखे नाले में किसी ने नवजात बच्ची को फेंक दिया था। बच्ची नाले में कराह रही थी। बच्ची के नाले में पड़ी होने की सूचना पर मौके पर भीड़ लग गई इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर मौके पर up 100 की टीम मौके पर पहुंच गई और पीआरवी पर तैनात सिपाही ने तुरंत ही नाले में उतर कर बच्ची को गोद में उठा लिया और बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल गए जहाँ पर बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया। अब बच्ची की हालत खतरे से बाहर है।
फरिश्ता बन कर पहुंची up 100, नवजात बच्ची को मौत के मुंह से निकाला
पुलिस ने शुरू की जांच
बच्ची को किसने फेंका इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है और आस पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। बरहाल पुलिस की सक्रियता से एक नवजात बच्ची की जान बच गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो