बदायूं

पुत्र ने बेरहमी से पिता को उतारा मौत के घाट, सामने आई चौकाने वाले वजह

बड़े भाई ने हत्या का कराया मुकदमा दर्ज।

बदायूंApr 22, 2018 / 06:49 pm

धीरेंद्र यादव

बदायूं। थाना कादरचौक के मोहम्मदगंज गांव में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के पुत्र ने अपने पिता की खुरपी से काटकर हत्या कर दी। घअना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये है मामला
यह मामला बदायूँ के थाना कादरचौक इलाके के मोहम्मदगंज गांव का है। यहां का रहने वाले 70 वर्षीय सरदार सिंह किसान थे। उनका पुत्र हरीशंकर कोई काम नहीं करता है साथ ही वह शराब की भी आदी हो गया था। शराब के लिए पैसे न मिलने पर आए दिन घर में हंगामा करता था। आज सुबह ही उसने अपने पिता से शराब के लिए पैसे मांगे, पिता सरदार सिंह ने पैसे देने से इंकार कर दिया, बस इसी बात को लेकर हरीशंकर गुस्से से आग बबूला हो गया और अपना आपा खो बैठा।
कर दी हत्या
गुस्से से लाल पीले हुए हरीशंकर ने बिना कुछ सोचे समझे अपने पिता पर घर में रखी खुरपी से प्रहार करना शुरू कर दिया। पिता की बेरहमी से हत्या कर वह मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दर्ज हुआ मुकदमा
उधर घटना के बाद मृतक के बड़े बेटे ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए सीओ उझानी भूषण वर्मा ने बताया कि मुकदमा लिखने के साथ ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बड़े भाई ने हत्या का कराया मुकदमा दर्ज।

Hindi News / Budaun / पुत्र ने बेरहमी से पिता को उतारा मौत के घाट, सामने आई चौकाने वाले वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.