scripttiger attack 2 young man killed third saved his life by climbing treee | Tiger Attack : बाघ ने दो युवकों को बनाया निवाला तो जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा तीसरा युवक, बोला- दहशत में काटी पूरी रात | Patrika News

Tiger Attack : बाघ ने दो युवकों को बनाया निवाला तो जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा तीसरा युवक, बोला- दहशत में काटी पूरी रात

locationबदायूंPublished: Jul 12, 2021 03:23:21 pm

Submitted by:

lokesh verma

Tiger Attack : पीलीभीत जिले दियोरिया रेंज के जंगल में तीन युवकों पर बाघ ने किया हमला, दो की मौत

tiger-attack-in-pilibhit.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बरेली. Tiger Attack : पीलीभीत (Pilibhit) जिले में तीन युवकों पर बाघ के हमले का मामला सामने आया है। दो युवकों को तो बाघ ने अपना निवाला बना लिया, लेकिन तीसरे युवक ने किसी तरह पेड़ पर चढ़कर अपनी बचाई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक रविवार देर शाम बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच उन्होंने बाघ-बाघिन का जोड़ा देखा तो घटराहट में बाइक गिर गई और बाघ ने हमला कर दिया। पूरी रात पेड़ पर बिताकर अपनी जान बचाने वाले युवक ने सोमवार सुबह इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.