बदायूं

योगी सरकार ने खिलाड़ियों को लेकर की ये बड़ी घोषणाएं, देखें वीडियो

कौशल विकास मिशन के तहत यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने युवाओं को प्रमाण पत्र बांटे व मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर बात की।

बदायूंFeb 24, 2018 / 05:31 pm

suchita mishra

Yogi

बदायूं। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत यूपी के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने 1400 युवाओं को पुलिस परेड ग्राउंड में नियुक्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पंद्रह सालों से खेल में कुछ भी नहीं हुआ है । लेकिन भाजपा सरकार जब से आई है, उसने खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए 11 विभाग खोल दिए हैं। उनमें क्लास टू तक की नौकरियां दी जाएंगी ।
20 हजार पेंशन
इसके अलावा यूपी के जो लोग ओलंपिक, एशियन, विश्व कप आदि में मेडल विनर्स हैं, जब वे खेल से रिटायर होंगे तो सरकार उन्हें 20 हजार रुपए तक की पेंशन मिलेगी।

 
6 करोड़ रुपए मेडल जीतने पर
मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि जो लोग ओलंपिक में विजेता बनेंगे यानी गोल्ड मेडल जीतेंगे, उन्हें राज्य सरकार की ओर से 6 करोड़ रुपए दिए जाएंगे । सिल्वर जीतने पर चार करोड़ और ब्रॉन्ज जीतने पर दो करोड़ रुपए दिए जाएंगे । इसके अलावा एशियन, विश्व कप आदि खेलों में जीतने पर, अर्जुन पुरस्कार, लक्ष्मण पुरस्कार, रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार प्राप्त करने पर राज्य सरकार केंद्र सरकार जितनी धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान करेगी ।
रोजगार मेले से डेढ़ लाख लोगों को नौकरी मिली
इस दौरान मंत्री ने रोजगार मेले पर बात करते हुए बताया कि सरकार बड़े शहरों में व मंडल स्तर पर आयोजित कर रही है । उसमें आईटीआई या कौशल विकास मिशन के अंतर्गत ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने बताया कि उद्योगपति व व्यापारियों से सरकार संपर्क स्थापित करके मेले का आयोजन करती है। ट्रेनिंग लिए हुए युवा वहां इंटरव्यू देते हैं और नौकरी पाते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक छह लाख युवा रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं । सवा चार लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जा चुकी है व डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओं को हम लोग रोजगार दिला चुके हैं ।
 

 

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.