scriptबजट 2018: जानें आपके लिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा | Budget 2018 know how prices of daily appliances will be affected | Patrika News

बजट 2018: जानें आपके लिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

locationनई दिल्लीPublished: Feb 01, 2018 04:47:36 pm

Submitted by:

manish ranjan

बजट भाषण में वित्त मंत्री किसान, गरीब, युवा, गृहणी, उद्यमी सबों को खुश करते नजर आए।

BUDGET 2018

नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में सत्र 2018-2019 का आम बजट पेश किया। मोदी सरकार का यह बजट लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है। बजट में वित्त मंत्री जेटली ने लगभग हर सेक्टर में कई बड़े ऐलान किए हैं। बजट भाषण में वित्त मंत्री किसान, गरीब, युवा, गृहणी, उद्यमी सबों को खुश करते नजर आए लेकिन इस बार इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। साथ ही अरुण जेटली ने इस बार कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा की है। इससे दैनिक उपयोग में आने वाले और आम आदमी के जरूरत की कई वस्तुओं के दाम में भी बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को डिपॉजिट में राहत दी गई है। उनकी डिपॉजिट 10 हजार से बढ़कर 50 हजार (बिना टैक्स) हो गई है। लेकिन बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहे आम नागरिको के लिए इस बजट में क्या रहा खास? आइये जानते हैं एक्साइज ड्यूटी पर बढ़ोतरी और बजट में हुईं घोषणाओं ने बाद वस्तुओं की कीमत पर क्या असर पड़ेगा,

ये चीजें महंगी हुईं:-
– मोबाइल फोन पर 20 फीसदी कस्टम ड्यूटी बढ़ने से मोबाइल फोन महंगे होंगे
– टीवी पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ने से टीवी भी महंगे होंगे
– विदेश से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 20 फीसदी तक बढ़ाई गई.
– लैपटॉप महंगा होगा
– फ्रिज के भी दाम बढ़ सकते हैं
– इलेक्ट्रोनिक्स और फूड प्रोसेसर पर 5 फीसद की कस्टम ड्यूटी बढ़ाई
– 31 जनवरी 2018 के बाद खरीदे गए शेयर पर 10 पर्सेंट टैक्स
– मेडिकल बिल पर 15 हजार की छूट नहीं खत्म
– एलसीडी-एलईडी-ओएलईडी टीवी के पार्ट्स पर सीमा शुल्क को बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया गया -मोबाइल फोन लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसद किया गया है
-स्मार्टवॉच, वियरेबल डिवाइसेज भी महंगी, कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 20 फीसद की गई
-इमिटेशन ज्वैलरी पर भी टैक्स 15 से बढ़ाकर 20 फीसद कर दिया गया
-ट्रक और बसों के रेडियल टायर पर अब 15 फीसद की दर से कस्टम ड्यूटी वसूला जाएगा
-इंपोर्टेड जूते भी महंगे, आम बजट में इस पर लगने वाले कस्टम ड्यूटी को 10 से बढ़ाकर 20 फीसद कर दिया गया
-इंपोर्टेड परफ्यूम्स, डेंटल हाइजीन, ऑफ्टर शेव, डिओड्रैंट्स भी महंगे

इसके साथ ही बजट पेश होने के बाद ये चीजे सस्ती हुईं:-
– एलएनजी (लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस)
– प्रिपेएर्ड लेदर
– सिल्वर फॉयल
– पीओसी मशीनें
– फिंगर स्कैनर
– माइक्रो एटीएम
– आइरिस स्कैनर
– सौर बैटरी
– देश में तैयार हीरे
– ई-टिकट से सर्विस टैक्स कम किया गया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो