Budget News

बजट 2018: टीबी मरीजों को हर महीने पांच हजार रुपये की मदद की घोषणा

टीबी मरीजों को हर महीने पांच हजार रुपयों की मदद मुहैया कराई जाएगी।

Feb 01, 2018 / 12:10 pm

manish ranjan

नई दिल्ली। देशभर की नजरें और उम्मीदें इस वक्त वित्त मंत्री की घोषणाओं पर ही टिकी हुई हैं। अपने बजट भाषण में अबतक वित्तमंत्री ने कई लोकलुभावन घोषणाएं की हैं। उन्होंने वादा किया की टीबी मरीजों को हर महीने पांच हजार रुपयों की मदद मुहैया कराई जाएगी। बता दें वित्तमंत्री अरुण जेटली इस बार पांचवी बार बजट पेश कर रहे हैं।
वित्तमंत्री ने टीबी मरीजों की मदद के अलावा अभी तक ये मुख्य घोषणाएं भी कीं :-
– यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की दिशा में आगे बढ़ रही है सरकार
– टीबी के मरीजों को उपचार के दौरान प्रति माह दिए जाएंगे 5000 रुपए।
– 24 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल खोले जाएंगे।
– 50 करोड़ लोगों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा सरकार उपलब्‍ध कराएगी।
– 5 लाख रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष दिया जाएगा बीमा कवर
-10 करोड़ गरीब परिवारों को मिलेगा इस योजना का लाभ
– गरीब परिवारों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लान्च
– 9 हेल्थ वेलनेस सेंटर के लिए 1200 करोड़ रुपए का आवंटन
– बीटेक छात्रों के लिए पीएम रिसर्च फेलो प्लान लान्च, हर साल 1000 छात्रों को मिलेगा फायदा
– प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट के लिए खोले जाएंगे 2 नए स्कूल
– हेल्‍थ और वेलनेस सेंटर के लिए 1200 करोड़ रुपए दिए जाएंगे: जेटली
– अगले 4 साल में स्कूलों के इन्फ्रा पर 1 लाख करोड़ रुपए होंगे खर्च
– पॉल्यूशन को काबू में करने के लिए फसलों के अवशेष को करेंगे रिसाइकिल
– 2022 तक प्रत्‍येक ब्‍लॉक में होंगे नवोदय विद्यालय की तर्ज पर एकलव्‍य स्‍कूल, एसटी छात्रों को मिलेगी प्राथमिकता
– मॉडर्न होंगे स्कूल, ब्लैकबोर्ड की जगह लेगा डिजिटल बोर्ड
– सस्ता घर योजना के तहत गांवों में 51 लाख घर बनाने की योजना
– नेशनल हाउसिंग बोर्ड के तहत सस्ते घर के लिए अलग फंड बनाने की योजना
– ग्राउंड वाटर इरीगेशन के लिए 2600 करोड़ रु का आवंटन
– राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लिए 5750 करोड़ रु का आवंटन
– ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 14.34 लाख करोड़ रुपए आव‍ंटित करने का प्रस्‍ताव
– शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य पर वित्‍त मंत्री अरुण जेटली किया बोलना शुरू।
– किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा अब मछली पालन और पशु पालन किसानों को भी मिलेगी : जेटली
– 1290 करोड़ रुपए के साथ संशोधित बांस योजना की हुई घोषणा
– प्रधानमंत्री सौभाग्‍य योजना के तहत 4 करोड़ गरीब घरों को बिना शुल्‍क के बिजली कनेक्‍शन से जोड़ा जा रहा है।
– स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत सरकार ने अब तक 6 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया।
– खेती में सोलर पावर को बढ़ावा मिलेगा: जेटली
– 2022 तक हर गरीब को घर देंगे: जेटली
– इस साल 2 करोड़ नए सौचालय बनाए जाएंगे
– ऑपरेशन ग्रीन के लिए बजट में 500 करोड़ रुपए आवंटित
– ऑलू-प्‍याज के लिए ऑपरेशन ग्रीन लॉन्‍च करेगी सरकार
– दिल्‍ली-एनसीआर में प्रदूषण रोकने की योजना
– 8 करोड़ महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्‍शन
– ऑपरेशन ग्रीन के लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित

संबंधित विषय:

Home / Budget News / बजट 2018: टीबी मरीजों को हर महीने पांच हजार रुपये की मदद की घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.