बजट 2021: अधिवक्ता बोले सभी वर्गों का ध्यान रखा गया, राहत मिली
Published: Feb 01, 2021 07:58:11 pm
- बजट को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। वहीं अधिवक्ताओं ने भी बजट को लेकर राहत की सांस ली है।
- अधिवक्ताओं का कहना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए जो बजट आया है वह राहत भरा है।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। सभी सेक्टर्स की निगाहें बजट पर थी। आम आदमी से लेकर सभी सेक्टर्स ने बजट से राहत की उम्मीद लगाई थी। बजट को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। वहीं अधिवक्ताओं ने भी बजट को लेकर राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि बजट में सरकार ने आमजन और हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा है। इसे निराशानजक नहीं कहा जा सकता है। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, तहसील फिरोजाबाद में तहसील बार एसोसिएशन ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।