scriptBudget 2021: Advocates reaction on Budget 2021 | बजट 2021: अधिवक्ता बोले सभी वर्गों का ध्यान रखा गया, राहत मिली | Patrika News

बजट 2021: अधिवक्ता बोले सभी वर्गों का ध्यान रखा गया, राहत मिली

Published: Feb 01, 2021 07:58:11 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

  • बजट को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। वहीं अधिवक्ताओं ने भी बजट को लेकर राहत की सांस ली है।
  • अधिवक्ताओं का कहना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए जो बजट आया है वह राहत भरा है।

advocates.png
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। सभी सेक्टर्स की निगाहें बजट पर थी। आम आदमी से लेकर सभी सेक्टर्स ने बजट से राहत की उम्मीद लगाई थी। बजट को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। वहीं अधिवक्ताओं ने भी बजट को लेकर राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि बजट में सरकार ने आमजन और हर वर्ग का पूरा ख्याल रखा है। इसे निराशानजक नहीं कहा जा सकता है। लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, तहसील फिरोजाबाद में तहसील बार एसोसिएशन ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.