बजट 2021 से कॉरपोरेट जगत में खुशी की लहर, मिली राहत की सांस
Published: Feb 01, 2021 08:51:36 pm
- इस बजट से कॉरपोरेट जगत काफी खुश नजर आ रहा है। इसका असर शेयर बाजार पर भी साफ नजर आया।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया। इस बजट से कॉरपोरेट जगत काफी खुश नजर आ रहा है। इसका असर शेयर बाजार पर भी साफ नजर आया। हालांकि इस बार टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया और मध्यम वर्ग को भी कुछ खास नहीं मिला। हालांकि छोटे निवेशकों को राहत देने के लिए वित्त मंत्री ने कुड ऐलान किए हैं। टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किए गए लेकिन सीनियर सिटीजन को राहत दी है। 75 साल या उससे ऊपर के सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की जरूरत नहीं होगी। यह सिर्फ उन लोगों के लिए होगा, जिनकी सिर्फ पेंशन और ब्याज से आय होती है.