scriptSitharaman proposes 3 new dedicated freight corridors in Budget | Union Budget 2021: तीन नए मालवाहक कॉरिडोर का प्रस्ताव, उद्योगिक परिवहन को मिलेगी रफ्तार | Patrika News

Union Budget 2021: तीन नए मालवाहक कॉरिडोर का प्रस्ताव, उद्योगिक परिवहन को मिलेगी रफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Feb 01, 2021 06:07:08 pm

- लगभग 4,000 किलोमीटर के तीन नए समर्पित मालवाहक कॉरिडोर (डीएफसी) की घोषणा की।
- नए रेल माल परिवहन कॉरिडोर से उद्योगिक परिवहन को रफ्तार मिलेगी ।
- इन कॉरिडोर पर पीपीपी मॉडल के जरिए काम किया जाएगा।

Union Budget 2021: तीन नए मालवाहक कॉरिडोर का प्रस्ताव, उद्योगिक परिवहन को मिलेगी रफ्तार
Union Budget 2021: तीन नए मालवाहक कॉरिडोर का प्रस्ताव, उद्योगिक परिवहन को मिलेगी रफ्तार

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को उद्योग पर ध्यान केंद्रित करने और माल परिवहन के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लगभग 4,000 किलोमीटर के तीन नए समर्पित मालवाहक कॉरिडोर (डीएफसी) की घोषणा की। वित्तमंत्री ने 2021-22 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए सोननगर से दानकुनी तक 538 किलोमीटर तक पूर्वी समर्पित मालभाड़ा गलियारा (ईडीएफसी) के विस्तार की भी घोषणा की, जिसके लिए रेलवे ने सोननगर-गोमोह के लिए 93 प्रतिशत और गोमोह-दानकुनी खंड के लिए 86 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया है। ईडीएफसी पर 263 किलोमीटर के सोननगर-गोमोह खंड पर इस साल सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) तरीके से ही काम किया जाएगा। 274.3 किलोमीटर के गोमो-दानकुनी खंड पर भी जल्द काम शुरू होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.