scriptबड़ी खबर: बर्फ को लेकर हुए विवाद में पूर्व सभासद के घर पर दबंगों ने फेंका तेजाब, 4 लोग बुरी तरह झुलसे | Acid attack on ex counselor family in Bulandshahar, 4 injured | Patrika News

बड़ी खबर: बर्फ को लेकर हुए विवाद में पूर्व सभासद के घर पर दबंगों ने फेंका तेजाब, 4 लोग बुरी तरह झुलसे

locationबुलंदशहरPublished: Jun 01, 2018 09:11:28 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर किया गया रैफर

Acid attack

बड़ी खबर: बर्फ को लेकर हुए विवाद में पूर्व सभासद के घर पर दबंगों ने फेंका तेजाब, 4 लोग बुरी तरह झुलसे

बुलन्दशहर। पूर्व सभासद के पुत्र के बर्फखाने पर आये युवकों से बर्फ खरीदने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद बाइक सवार युवकों ने पूर्व सभासद के परिवार पर तेजाब फैंककर हमला कर दिया, जिससे एक महिला सहित 3 लोग झुलस गये, जबकि एक युवक को धारदार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया।
यह भी पढ़ें

50 फीट ऊंचे पेड़ पर बाघ के चढ़ने का नजारा देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, देखें वीडियो


फिलहाल चारों घायलों को सीएचसी से हायर मेडिकल सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने 3 हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। दरअसल धौलाना बस स्टैण्ड के निकट पूर्व सभासद बिस्मिल्ला बेगम का बर्फखाना व दूध की डेरी है। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को बाइक सवार कुछ युवक बर्फखाने पर बर्फ खरीदने आये थे, जहां बर्फ खरीदने को लेकर कर्मचारी दानिश से उनका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक कुछ देर बाद बाइकों पर सवार होकर अपने अन्य साथियों के साथ बर्फखाने पर पहुंच गये।
पूर्व सभासद ने बताया कि 1 दर्जन से अधिक युवक हाथों में लाठी, फरसे, तलवार आदि लेकर आये और दूध की डेरी पर सैम्पल जांच के लिए रखे तेजाब से घर में घुसकर हमला कर दिया। हमलावरों ने शाहना पत्नी आजाद, दानिश पुत्र इरफान, मुबीन पुत्र अल्लानूर पर तेजाब फैंक दिया, जिससे तीनों गंभीर रूप् से झुलस गये। साथ ही फकरूददीन पुत्र अल्लानूर पर धारदार हथियारों से वार कर उसे लहूलुहान कर जान से मारने की धमकी देते हुए हापुड़ की तरफ फरार हो गये। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चारों को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष हरिओम सिंह ने बताया कि धौलाना बस स्टैण्ड के निकट तैनात पुलिसकर्मियों ने तीन हमलावरों को पकड़ लिया। तहरीर मिलने पर हमलावरों के विरूद्ध रिर्पोट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो