Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bulandsahar News: UP में सिलिंडर के धमाके से उड़ी घर की छत, मलबे से अब तक निकाले जा चुके हैं पांच शव…घटनास्थल पर मची भगदड़

बुलंदशहर के सिकंदराबाद में सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ है, जिससे मकान जमींदोज हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। एसपी सिटी, एसडीएम सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। दमकल विभाग की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।

2 min read
Google source verification

सोमवार रात जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सिकंदराबाद थाना क्षेत्र की आशापुरी कॉलोनी में सिलेंडर फटने से एक घर की छत गिर पड़ी, हादसे में मलबे में दबकर परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। फिलहाल इसमें कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं और युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चल रहा है।पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

सिलेंडर के धमाके में उड़ी घर की छत

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी के एक घर में अचानक से सिलेंडर में धमाका हो गया. धमाका होते ही पूरी घर भरभराकर गिर पड़ा और उसमें मौजूद लोग मलबे में दब गए।हादसा देख आसपास के लोगों ने आनन-फानन में सिकंदराबाद थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।

मलबे से निकाले जा चुके हैं पांच शव

सूचना मिलते ही DM, SP सहित कई अधिकारी घटनास्थल की तरफ भागे और बचाव कार्य शुरू कराए।मौके पर JCB मशीन मंगाई गई और तेजी से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया। पुलिस ने अभी तक पांच शवों को मलबे से निकाला है। वहीं अभी भी कई और के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महिलाएं और बच्चे मलबे में दबे हुए हैं।घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बुलंदशहर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह भी पहुंच गए, उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से घटना की जानकारी ली. साथ ही जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है।